-डीएम ने एनएचआईए और पीडब्ल्यूडी की बुलायी मीटिंग

-पेड़ और बिजली के पोल की प्रॉब्लम दूर करने के निर्देश

-डीएम ने एनएचआईए और पीडब्ल्यूडी की बुलायी मीटिंग

-पेड़ और बिजली के पोल की प्रॉब्लम दूर करने के निर्देश

BAREILLY:

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में अधूरे पड़े हाईवे पर वर्क के रोड़े दूर होंगे। जल्द ही वाहन रफ्तार भरते नजर आएंगे। ट्यूजडे को डीएम गौरव दयाल ने एनएचआईए और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सभी हाईवे की फाइल के साथ तलब कर लिया। अलग-अलग हाईवे पर चल रहे वर्क की स्थिति पूछी और फिर सभी प्रॉब्लम को दूर करने के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द हाईवे पर अधूरे वर्क को कंप्लीट करने के निर्देश दिए।

गड्ढों का दर्द झेलने पर एक्शन

डिस्ट्रिक्ट में इससे पहले तत्कालीन डीएम संजय कुमार ने बरेली-सीतापुर फोरलेन के गड्ढों का दर्द महसूस करने के बाद इसे भरने के निर्देश दिए थे। अब डीएम गौरव दयाल ने बरेली आने से पहले पीलीभीत रोड पर गड्ढों का दर्द झेला तो उन्होंने भी तुंरत सड़कों के पेंडिंग वर्क को दूर करने के निर्देश दे दिए। हाईवे के निर्माण में लगे सभी डिपार्टमेंट को ट्यूजडे मीटिंग में बुलाया।

इन हाईवे पर चल रहा काम

डीएम ने मीटिंग में निर्देश दिए कि बरेली-सीतापुर फोरलेन का जल्द से जल्द मेंटेन किया जाए। इसे मोटरेबल बनाया जाए। इसका कंस्ट्रक्शन तेजी से किया जाए। पीलीभीत हाईवे पर पेड़ काटकर जल्द से जल्द बनाया जाए। बदायूं फोरलेन की राह में रोड़ा बने बिजली के पोल और पेड़ काटने की प्रॉब्लम को दूर किया जाए। नैनीताल मार्ग का काम 7फ् परसेंट हो चुका है। डीएम ने इसे भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive