नाम, पता, जाति को गलत भरने वाले 5 हजार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने के निर्देश

BAREILLY:

स्कॉलरशिप आवेदन निरस्त होने से परेशान होने वाले भ् हजार स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। पिछले दिनों स्टूडेंट्स से हुई मीटिंग के बाद डीएम ने सभी स्टूडेंट्स के आवेदन को स्वीकार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को फार्म में निहित त्रुटियों को दूर करने के बाद उन्हें पात्र बनाए जाने का फरमान जारी किया है। समाज कल्याण विभाग को कमियां दूर करने के लिए केवल पांच दिन का समय है। अधिकारियों के मुताबिक इसी माह फ्क् मई तक सभी कैटगरी की स्कॉलरशिप शासन जारी कर सकता है।

रिजेक्ट किए गए थे फार्म

सिटी के विभिन्न कॉलेजेज एवं इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के साथ ही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए जाने प्रारंभ हो गए थे। जिले से करीब 80 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया। वेरिफिकेशन के दौरान निवास, जन्म, मार्कशीट, फोटो अपलोड व अन्य कारणों की वजह से फार्म निरस्त कर दिए गए। वहीं, स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि जबरन छोटी गलतियां निकालकर फार्म रिजेक्ट किए गए हैं। स्टूडेंट्स ने डीएम को ज्ञापन दिया। इससे पहले स्टूडेंट्स समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक अधिकारी और सीडीओ का घेराव किया था।

अब सर्वर साथ नहीं दे रहा

निर्देश के बाद से अधिकारियों ने रिजेक्ट हुए फार्म की त्रुटियों को सही करने की कवायद शुरू कर दी है। लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से काम शुरू नहीं हो सका। फार्म को करेक्ट किए जाने का काम ऑनलाइन किया जाना है। ऐसे में विभाग का सर्वर डाउन होने से काम प्रभावित हो रहा है।

मामूली त्रुटियों की वजह से रिजेक्ट हुए भ् हजार आवेदन को पात्र बनाने के निर्देश मिले हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से काम शुरू नहीं हो सका है। फ्क् मई तक स्कॉलरशिप जारी होने की संभावना है।

एके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी

Posted By: Inextlive