बिथरी चैनपुर के संवेदनशील केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
(बरेली ब्यूरो)। बिथरीचैनुपर के संवेदनशील केन्द्रों का डीएम मानवेन्द्र सिंह ने वेडनसडे को निरीक्षण किया.इस दौरान सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के चुनाव में संवेदनशील केंद्रों पर शांति पूर्ण एवं भय मुक्त मतदान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए। समस्त मतदेय स्थलों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जाए। दिव्यांगों को रहेगी विशेष व्यवस्था
संवेदनशील केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान डीएम मानवेंद्र सिंह, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के साथ विधानसभा क्षेत्र बिथरी चैनपुर में संवेदनशील बूथ ग्राम जैतपुर शरीफपुर, अतरछेड़ी एवं आखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित किया जाए तथा ग्राम में जनमानस को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाए जाने के सम्बंध में शिकायत मिलने पर बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम अतरछेड़ी में अंत्योदय कार्ड के सम्बंध में शिकायत पाए जाने पर एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह बेखौफ होकर मतदान केन्द्र पर आकर मतदान समय से जरूर करें, पुलिस फोर्स और अफसर लगातार केन्द्रों पर निगरानी बनाएं रहेंगे।