- शासकीय योजनाओं में उदासीनता पर लगी फटाकर

- 15 दिन में दोबारा समीक्षा बैठक करने को कहा

BAREILLY:

शासकीय योजनाओं के प्रोजेक्ट के प्रति उदासीनता दिखाने वाले बैंक के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विकास भवन के सभागार में डीएम गौरव दयाल ने बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की। डीएम ने बैंकर्स से यह बात कही कि, शासकीय योजनाओं में शामिल बेरोजगारों को रोजगार देने, स्वावलम्बी बनाने, गरीबी उन्मूलन, स्वरोजगार के अवसर पैदा करने, विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। पात्र व्यक्ति को समुचित एवं समय पर लोन मिलना चाहिए। ताकि, योजनाओं को सफल बनाया जा सके। बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना, आधार कार्ड को बैंक खातों के साथ पंजीकृत करने, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मत्स्य पालन ऋ ण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कामधेनु योजना, बुनकर क्रेडिट कार्ड की भी

तो कारण स्पष्ट करों

बैंकर्स को यह निर्देश दिए गए कि, जो प्रोजेक्ट अस्वीकृत किये जाएं, उनमें स्पष्ट कारण लिखा जाये मात्र नाट वाइविल लिखकर अस्वीकृत न किये जाये। डीएम ने इस संबंध में क्भ् दिन में दोबारा समीक्षा करने की बात बैंकर्स से कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव सहाय अवस्थी, बीओबी के उप क्षेत्रीय प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड आलोक कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive