अग्निपथ योजना के तहत सेवा अवधि के बाद योग्यता अनुसार 25 प्रतिशत जवानों को स्थाई रूप से मिलेगी नियुक्ति

बरेली(ब्यूरो)। डीएम शिवकांत द्विवेदी ने फ्राइडे को कलेक्ट्रेट कार्यालय में सेना में अग्निपथ योजना (अग्निवीर भर्ती) के अंतर्गत पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत देश के नवयुवकों को कम से कम चार वर्ष तक सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा। अग्निपथ योजना इस उद्देश्य से लागू की जा रही है, कि देश के हर नौजवान को फौज में सेवा करने का मौका मिले, जिससे वह एक बेहतर नागरिक बन सके।

दी जाएगी नियुक्ति
डीएम ने कहा कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में चार वर्ष की सेवा अवधि के बाद योग्यता के अनुसार 25 प्रतिशत जवानों को स्थाई रूप से फौज में नियुक्ति दी जाएगी। अन्य 75 प्रतिशत जवानों को 12 लाख रुपए एवं अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र देकर सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। जो जवान फौज में चार वर्ष की सेवा देेेंगे। उन्हें बाद में योग्यता के आधार पर सीएफएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सिविल सहित अन्य विभागों में नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। डीएम ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू की गई है। जिसके अंतर्गत फौज में नई भर्तियां होंगी। भर्तियां पहले से इस वर्ष चार गुनी की जा रही हैं। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि फौज के जवान देशभक्त के रूप में जाने जाते हैं। आप सभी लोग जनपद के नौजवानों को सही सलाह दें। इस दौरान बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम सिटी डॉ। आरडी। पांडे, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राघवेंद्र सिंह राघव सहित अन्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive