बरेली : आरयू की मुख्य परीक्षा इस बार भी तीन उड़नदस्तों की निगरानी में होगी। विश्वविद्यालय इस बार उड़न दस्तों की संख्या नहीं बढ़ाएगा। हालांकि परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ने से उड़न दस्ते ही संख्या बढ़ाने की बात की जा रही थी। विश्वविद्यालय के चार लाख से अधिक विद्यार्थी इस बार इस बार करीब 175 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। गत वर्ष छात्रों की संख्या 160 थी और दस-दस सदस्यों के तीन उड़न दस्ते बनाए गए थे।

डाउनलोड के लिए करना होगा इंतजार

आरयू परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए रोल नंबर सीट जारी हो चुकी है। इसके साथ प्रवेश पत्र जनरेट करने का कार्य चल रहा है। काफी संख्या में प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, लेकिन इनको डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कुछ इंतजार करना होगा। हालांकि बीस फरवरी तक सभी प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे और उसके बाद छात्र इनको डाउनलोड कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive