डीएम के पास फरियाद लेकर आसानी से पहुंच सकेंगे दिव्यांग
बरेली (ब्यूरो)। दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचकर सीधे डीएम से फरियाद करने में अब मुश्किल नहीं होगी। वह आसानी से डीएम कक्ष में पहुंचकर अपनी फरियाद सुना सकेंगे। उनकी आसानी के लिए डीएम मानवेंद्र ङ्क्षसह ने अपने कक्ष के बाहर रैंप बनवाया है।
दिव्यांगों को हुई सहूलियत
डीएम के निर्देश पर उनके कार्यालय के बाहर रैंप बनाया गया है। इससे दिव्यांग फरियादी उनके कक्ष तक पहुंचना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को कई दिव्यांग इस रैंप के सहारे आसानी से उनके कक्ष तक पहुंचे और उनसे मिलकर अपनी फरियाद सुनाई। डीएम ने उन्हें जल्द समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उनकी इस पहल का सभी ने स्वागत किया है। यहां बता दें कि भारत सरकार ने वर्ष 2016 में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम पारित किया था। इस अधिनियम की धारा-44 एवं 45 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने 18 दिसंबर 2020 को एक आदेश निर्गत किया जिसके तहत राज्य सरकार के भवनों को Óदिव्यांगजन हितैषीÓ बनाया जाने का निर्णय लिया गया था। इस शासनादेश में जो व्यवस्थाएं दी गई हैं, उनमें इसी संबंध में 2018 में निर्गत शासनादेशों की व्यवस्थाओं में संशोधन किया गया है।