Bareilly: गंगा स्नान के मौके पर वेडनसडे को लाखों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में डुबकी लगाकर सूर्य को अघ्र्य दिया. चौबारी में बने रामगंगा नदी के नए व पुराने घाटों पर श्रद्धालु देर शाम तक जुटते रहे. घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बच्चों के मुंडन के साथ ही कई तरह के अन्य संस्कार भी कराए. नखासे में वेडनेसडे को घुड़दौड़ भी हुई. सुरक्षा के लिए मेले में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन मुस्तैद रहे.


मेले में हुई मौज मस्तीगंगा में डुबकी और दान के बाद लोगों ने चौबारी में लगे मेले में खूब मौज मस्ती की। बच्चे झूला झूलने में मशगूल दिखे तो मौत के कुएं में कलाकारों के करतबों ने भी लोगों को खूब इंटरटेन किया। फट्टा सिनेमा के लिए भी दर्शकों की भीड़ लगी रही। मेले में आए   सर्कस के टिकट के लिए भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। मेला देखने के  बाद कल्पवास कर रहे कई लोगों ने चौबारी को फिर मिलने के वादे के साथ अलविदा भी कहा।

Posted By: Inextlive