-चीता मोबाइल पर तैनात अधिकांश पुलिसकर्मियों ने ब्लू जैकेट पहनना कर दिया है बंद, कई हेलमेट साथ लेकर चलते हैं लेकिन पहनते नहीं

BAREILLY: चीता को अलग पहचान दिलाने के लिए उसे ब्लू कलर की जैकेट दी गई थी। लेकिन कप्तान के बदलते ही चीता भी पुराने रंग में दिखायी देने लगी है। ज्यादातर चीता पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जैकेट पहनना बंद कर दिया है। वहीं कुछ हेलमेट भी नहीं पहन रहे हैं। इससे पहले सीसीटीएनएस के तहत ऑनलाइन एफआईआर का भी कुछ यही हाल हुआ है। इससे लगता है कि आने वाले दिनों में पुलिसकर्मी अपनी मर्जी से काम करेंगे।

अलग पहचान के लिए दी गई थी ब्लू जैकेट

पूर्व एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने करीब दो महीने सिटी पुलिसिंग की अहम कड़ी चीता मोबाइल के पुलिसकर्मियों को अलग पहचान दिलाने के लिए ब्लू कलर की जैकेट तैयार करायी थीं। इसके पीछे का मकसद था कि पब्लिक को भी पूरी हेल्प मिल सके।

अपनी मनमर्जी से चल रहे पुलिसकर्मी

कप्तान के बदलते ही चीता का कलर भी बदलना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे चीता पर तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मियों ने जैकेट पहनना ही बंद कर दिया है। वह पुराने ही रंग में नजर आ रहे हैं। जबकि इस संबंध में कोई भी दिशा निर्देश नए कप्तान के द्वारा जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन किसी के द्वारा इस पर कुछ ना कहने पर चीता पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive