-एनएचआईए को फोन लगाकर एक सप्ताह में गड्ढे भरने का दिया आदेश

BAREILLY: एनएच ख्ब् पर बरेली से शाहजहांपुर तक गड्ढों का दर्द आम पब्लिक रोजाना झेलती है। ट्यूजडे को डीएम संजय कुमार जब फरीदपुर तहसील दिवस में गए तो उन्हें भी गड्ढों के झटकों का दर्द महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत एनएचआईए के अधिकारियों को फोन लगाकर एक सप्ताह में गड्ढे भरने का आदेश दिया है। इससे पहले भी जब फतेहगंज पूर्वी में गड्ढों की वजह से बस पलटने से हुई क्ख् लोगों की मौत के बाद भी कमिश्नर और डीएम ने गड्ढे भरने के सख्त आदेश दिए थे लेकिन एनएचआईए ने सिर्फ खानापूर्ति कर मामला टरका ि1दया था।

अवैध कब्जा करने वालों पर हो एफआईआर

वहीं तहसील दिवस में सबसे ज्यादा मामले जमीन के अवैध कब्जों के सामने आए हैं। डीएम ने नाराजगी जताते हुए अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ ज्वाइंट अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ख्भ् जनवरी को जिला प्रभारी मंत्री की योजना मीटिंग होने के चलते सभी अधिकारियों को छुट्टी पर न जाने का आदेश दिया है।

Posted By: Inextlive