- सैटरडे को बदला बदला सा नजर आया आरटीओ ऑफिस

- खुद सभी सेक्शन में आरटीओ ने लिया दो बार जायजा

ये हैं रिपोर्ट की मुख्य बातें

1. कोई भी गैर सरकारी व्यक्ति बाबुओं की सीट या सिस्टम के सामने बैठकर ऑफिशियल वर्क नहीं करेगा।

2. किसी भी पटल पर अगर बाहरी व्यक्ति पाए जाते हैं तो बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

3. इस संबंध में आरटीओ ने सभी ऑफिसर्स और बाबुओं को निर्देश जारी कर दिए हैं।

4. बाबु सीधे पब्लिक का काम करें, किसी के माध्यम से न लोगों का काम न कराएं।

BAREILLY : आई नेक्स्ट ने फ्राइडे को आरटीओ ऑफिस में कर्मचारी, फर्जी कर्मचारी और दलालों के नेक्सेस को उजागर किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने ख्ब् घंटे के अंदर आरटीओ से आख्या रिपोर्ट मांगी थी। सैटरडे को आरटीओ ने तय समय के अंदर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। अब रिपोर्ट पर आगे क्या कार्रवाई होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल डीएम साहब सिटी से बाहर हैं।

दो पन्नों की सौंपी रिपोर्ट

डीएम द्वारा ख्ब् घंटे के अंदर मांगी गई आख्या रिपोर्ट आरटीओ ने सैटरडे को सौंप दी। अपनी दो पन्नों की रिपोर्ट में आरटीओ ने आई नेक्स्ट में छपी खबर को आधार मानते हुए कई बातों का जिक्र किया है। अब डीएम के वापस आने के बाद ही रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई होगी।

दो राउंड लिया जायजा

डीएम की नाराजगी के बाद आरटीओ ने सैटरडे को सभी सेक्शन में दो राउंड लगाए। परमिट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, यात्रीगण ब्रांच, टीआर ब्रांच, कैश एंड एकाउंट ब्रांच सभी सेक्शन में जाकर बाबुओं के एक्टिविटी पर पैनी नजर रखी। ऑफिसर्स के सख्ती के बाद आरटीओ ऑफिस के बाबू भी बाकी दिनों के अपेक्षा काफी एक्टिव दिखे।

असली परीक्षा बाकी है

भले ही आरटीओ आरआर सोनी ने डीएम कार्यालय को रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन असली परीक्षा तो डीएम के वापस आने के बाद ही होगी। फिलहाल वे इलाहाबाद गए हुए हैं। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो, डीएम साहब क्या रणनीति बनाते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा।

बरेली पहुंच कर रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आरटीओ ने क्या और किस तरह की रिपोर्ट सौंपी है। उसके बाद कोई कदम उठाया जाएगा।

- संजय कुमार, डीएम

डीएम साहब के आख्या पर मैंने रिपोर्ट सौंप दी है। बाबुओं को यह हिदायत दी गई है कि वे एप्लीकेंट्स का काम किसी और से कराने के बजाय डायरेक्ट करे। किसी भी पटल पर बाहरी व्यक्ति पाए जाने पर उन्हें दोषी मान कार्रवाई की जाएगी।

- आरआर सोनी, आरटीओ

Posted By: Inextlive