8 मांगों को लेकर जिले 5ार के करीब 60 बाबु 23 मई तक रहेंगे हड़ताल पर

BAREILLY:

यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रयल एसोसिएशन की ओर से मंडे को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी गई। एसोसिएशन की अगुवाई में बरेली डिस्ट्रिक्ट में भी करीब 60 बाबुओं ने मंडे के विरोध प्रदर्शन में धरना देते हुए कार्य बहिष्कार किया। मंडे को सीएमओ ऑफिस, सीएमएस ऑफिस, फीमेल हॉस्पिटल सीएमए ऑफिस सहित मेंटल हॉस्पिटल के बाबुओं ने काम काज नहीं किया। एसोसिएशन की 8 मांगों पर शासन की ओर से सुनवाई न होने से बाबुओं में नाराजगी है। हालांकि हड़ताल के बावजूद सभी हॉस्पिटल समेत सीएमओ ऑफिस के विभागीय कार्यो में कोई अड़चन नहीं आई। विरोध में बैठे बाबु धरना प्रदर्शन करने के साथ ही विभाग के अहम काम भी निपटाते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। एसोसिएशन ने 23 मई तक अपनी हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।

Posted By: Inextlive