घायल हालत में दर-दर भटका परिवार
जिला हॉस्पिटल प्रशासन के इलाज में लापरवाही के बात कमिश्नर से की शिकायत
डीआईजी, एसएसपी के पास पहुंचने के बाद हुई कार्रवाई BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का बड़ा आरोप लगा, जब बांके से किए गए हमले में गंभीर रूप से जख्मी परिवार के सभी सदस्य शिकायत लेकर कमिश्नर के पास पहुंच गए। जख्मी परिवार को सामने देख कमिश्नर भी चौंक गए। मामला समझने के बाद उन्होंने डीआईजी को कार्रवाई के निर्देश दिया, जिसके बाद एसएसपी ने जख्मी परिवार को दोबारा हॉस्पिटल में एडमिट कराया। छेड़छाड़ के विरोध में हुई जमकर मारपीटविशारतगंज के बेहटा बुजुर्ग निवासी रामबहादुर के बेटे इंदल की पत्नी से ट्यूजडे सुबह पड़ोसी लक्ष्मी ने छेड़छाड़ की थी, जिसका विरोध करने पर लक्ष्मी व उसके परिवार वालों ने रामबहादुर के परिवार पर बांका से हमला बोल दिया। जिसमें म् लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया था।
सीएमओ आफिस से लौटा दिया गयाइंदल के मामा सूरजपाल ने आरोप लगाया कि गंभीर चोट लगने के कारण भी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक्सरे नहीं कराया गया। जब वह सीएमएस आफिस पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। उसके बाद सीएमओ आफिस गए तो वहां मौजूद स्टाफ ने बिना कार्रवाई किए वापस लौटा दिया। जिसके बाद मजबूरन उन्हें कमिश्नर के पास जाना पड़ा। कमिश्नर ने डीआईजी को कार्रवाई के लिए कहा, जिसके बाद सारी कार्रवाई शुरू हुई। वहीं इस मामले में एसओ विशारतगंज सुजाउर रहीम का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों ओर से ब् एनसीआर लिखी गई थी। अब फ्08 में केस आल्टर कर दिए जाएंगे।