-सही काम न करने वाली एएनएम का होगा ट्रांसफर

-डॉक्टरों का रोका जाएगा वेतन

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के कर्मचारी अब काम चोरी नहीं कर पाएंगे। कर्मचारियों को रजिस्टर के बजाए बायोमैट्रिक मशीन में पंच कर अपनी अटेंडेंस लगानी होगी। डीएम ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में यह फैसला लिया। उन्होंने सही काम न करने वाली वाली एएनएम का ट्रांसफर करने और डॉक्टरों के वेतन रोकने की भी चेतावनी दी।

भ्0 प्रतिशत प्रसव का लक्ष्य पूरा

मीटिंग में बताया गया कि अब तक फ्9म्फ्ख् संस्थागत प्रसव कराये गये जो लक्ष्य का लगभग भ्0 प्रतिशत है। जननी सुरक्षा में लाभार्थियो एवं आशाओं को कुल ब् करोड़ ख्क् लाख फ्ख् हजार क्00 रुपये दिये जा चुके हैं। जननी शिशु सुरक्षा में ख्क्8भ्क् लाभार्थियो को बिना शुल्क लिए उनके घर तक पहुंचाया गया। परिवार नियोजन में जनपद में नवम्बर क्ब् तक फ्ब्8फ् नसबन्दी आपरेशन, ख्ख्8क्क् कापर टी, ख्भ्7ब्0 निरोध प्रयोगकर्ता, फ्फ्भ्भ् ओरल पिल्स प्रयोगकर्ता बनाये जा चुके हैं। इसके लक्ष्य के ब्क् प्रतिशत की प्रगति हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में भ् हजार से अधिक कम वजन के बच्चे ख्8ख् गांव में हैं।

Posted By: Inextlive