- जिला अस्पताल परिसर की टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए पैमाइश शुरू

- शासन ने जिला अस्पताल के कायाकल्प करने को दी अनुमति

बरेली : अब जिला अस्पताल की सूरत भी बदलने वाली है। सबसे पहले अस्पताल की जर्जर सड़कों का इलाज होगा जिसके लिए मंडे को पैमाइश भी शुरू कर दी गई है। अब जल्द ही नई सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।

शासन ने नामित किया है जिला अस्पताल

शासन की ओर से मंडल में हर साल जर्जर अस्पताल को नामित किया जाता है, इसी क्रम में पिछले माह जिला अस्पताल प्रबंधन ने शासन को अस्पताल के कायाकल्प के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसको शासन ने मंजूरी दे दी है। अब शासन स्तर से ही अस्पताल की हालत सुधारने को कवायद जारी कर दी गई है।

सड़क निर्माण से यह होगा फायदा

जिला अस्पताल की रोड के पार वाली बिल्डिंग में बर्न वार्ड और सर्जिकल वार्ड है। ऐसे में जिला अस्पताल में आने वाले एक्सीडेंटल केस के पेशेंट्स को इमरजेंसी में इलाज और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन करने के बाद रोड पार सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। स्ट्रेचर से ले जाने के दौरान सड़क की हालत जर्जर होने के चलते पेशेंट के टांके खुलने का डर बना रहता है जो कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। सड़कों की हालत सुधरने से पेशेंट्स की यह परेशानी दूर हो जाएगी।

नहीं होगा जलभराव

थोड़ी सी बारिश में ही जिला अस्पताल परिसर में जलभराव हो जाता है, जिससे मरीज और तीमारदारों के साथ यहां के डॉक्टर्स व स्टाफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों का कायाकल्प होने से यह परेशानी भी दूर हो जाएगी।

शासन की ओर से नामित कंपनी ने अस्पताल में सौंदर्यीकरण को कवायद शुरू कर दी है। सबसे पहले सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।

डॉ। सुबोध शर्मा, एडीएसआईसी

Posted By: Inextlive