डॉ. निर्मल देंगे नींद पर जवाब
सीएमएस ने डॉ। केके निर्मल से मांगा ऑन ड्यूटी सोने पर स्पष्टीकरण
BAREILLY: इमरजेंसी ड्यूटी पर मरीज को इलाज देने के बजाए नींद का मजा लेने वाले डॉ। केके निर्मल के खिलाफ सीएमएस डॉ। आरसी डिमरी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वेडनसडे को सीएमएस ने डॉ। निर्मल को अपने ऊपर लगे आरोपों का लिखित में स्पष्टीकरण तीन दिन में देने की नोटिस दी है। तय दिनों तक स्पष्टीकरण न देने पर सीएमएस ने डॉ। निर्मल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।ख्8 जुलाई को सुबह ब् बजे इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज को देखने से डॉ। निर्मल ने इंकार कर दिया था। पेट दर्द से तड़प रहे मरीज के परिजनो की बार बार गुहार के बावजूद डॉ। निर्मल रेस्ट रूम में सोते रहे। इस पर परिजनों ने सोते हुए उनका फोटों खींचकर सीएमएस से कंप्लेन कर दी थी। जिस पर डॉ। निर्मल का पकरजनों से झगड़ा भी हो गया था। वेडनसडे को सीएमएस ने भी इस पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर के मरीज को पहले फौरी तौर पर राहत देने और फिर एडमिट किए जाने की बात की। साथ ही इलाज के बदले आरोपी डॉक्टर के सोने को गलत बताया।