नई डिजिटल एक्सरे मशीन दूर करेगी मर्ज
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से 19 मार्च को भेजे गए प्रस्ताव पर शासन से मिली मंजूरी
साफ व जल्द एक्सरे से आसान होगा इलाज, डायलिसिस मशीन को भी हरी झंडी BAREILLY:डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को मरीजों का बेहतर इलाज करने के लिए जल्द ही दो नई मशीनों की सौगात मिलने वाली है। हॉस्पिटल में जल्द ही नई डिजिटल एक्सरे मशीन से मरीजों की जांच की जाएगी। शासन की मांग पर हॉस्पिटल प्रशासन ने नई डिजिटल एक्सरे मशीन का प्रपोजल भेजा था। इस प्रपोजल पर मुहर लगाते हुए शासन ने इसकी जानकारी क्9 मार्च को हॉस्पिटल प्रशासन को दी। नई डिजिटल एक्सरे मशीन अगले दो महीने में हॉस्पिटल के एक्सरे वार्ड में इंस्टॉल होगी। वहीं शासन की ओर से डायलिसिस मशीन के प्रपोजल को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। डायलिसिस यूनिट पिछले कई समय से बंद होने के चलते इसकी मशीन कंडम हो चुकी थी। जिसके बाद हॉस्पिटल की ओर से नई डायलिसिस मशीन के लिए भी शासन को प्रपोजल भेजा गया था।
मुफ्त व जल्द होगी जांचनई डिजिटल एक्सरे मशीन के आने से हॉस्पिटल में जुटने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। नई एक्सरे मशीन की रिपोर्ट न सिर्फ बेहद साफ होगी बल्कि जल्द भी मिलेंगी। बेहद साफ व डिजिटली इस रिपोर्ट से डॉक्टर्स को भी मरीज के मर्ज का निदान ढूंढने और उसका इलाज करने में आसानी होगी। वहीं एक्सरे वार्ड में लगने वाली मरीजों की लंबी लाइन से भी छुटकारा मिलेगा। मौजूदा एक्सरे मशीन बेहद पुरानी है और भ्0 से ज्यादा एक्सरे नहीं निकाल पाती। नई डिजिटल एक्सरे मशीन से की जाने वाली जांच भी मुफ्त होगी। वहीं नई मशीन के आने के बाद भी पुरानी एक्सरे मशीन से काम लिया जाएगा।