डीएनए से पहले होगी विभागीय जांच
-फीमेल हॉस्पिटल में बच्चा बदले जाने का मामला गर्माया
-डिप्टी सीएमओ लेंगे प्रसव कराने वाली डॉक्टर का बयान फीमेल हॉस्पिटल में बच्चा बदले जाने का मामला गर्माया -डिप्टी सीएमओ लेंगे प्रसव कराने वाली डॉक्टर का बयान BAREILLY: BAREILLY: फीमेल हॉस्पिटल में बच्चा बदले जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। बच्चे को बदले जाने के आरोप के बाद फीमेल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ पर जांच की तलवार लटक गई है। परिजनों के सीएमओ के आगे शिकायत दर्ज कराने के बाद भी विवाद थमा नहीं है.मामले की जांच कर रहे डिप्टी सीएमओ डॉ। मातादीन ने प्रसूता की डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर का बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। फीमेल हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ। स्नेहलता सिंह को संबंधित डॉक्टर को बयान दर्ज कराने की सूचना जारी कर दी गई है। विभागीय जांच से भी असलियत सामने न आने पर ही डीएनए टेस्ट के विकल्प का फैसला लिया जाएगा।बच्चा बदलने से हड़कंप
फीमेल हॉस्पिटल में वेडनसडे से बच्चा बदले जाने के आरोप में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। सदर कैंट निवासी रिंकू की वाइफ सीमा को ख्0 जनवरी को फीमेल हॉस्पिटल में बच्चा हुआ। स्टाफ ने बेटा होने की खुशी में परिजनों से म्00 रुपए मिठाई के मांगे। सीमा की सास मानवती ने खुशी में भ्00 रुपए दे दिए। ख्क् जनवरी को प्रसूता के पास बच्ची होने की बात मालूम होते ही परिजनों ने बच्चा बदलने की कंप्लेन की थी। जिस पर स्टाफ ने कार्रवाई का डर दिखाकर परिजनों को शांत कराने की कोशिश भी की। लेकिन प्रसूता के ससुर और पेशे से होम गार्ड राकेश कुमार ने इसके खिलाफ सीएमओ से कंप्लेन की है।
अधिकारियों ने मानी गड़बड़ी फीमेल हॉस्पिटल में बच्चा बदले जाने की शिकायतों को सीएमओ ऑफिस के जिम्मेदार भी नकार नहीं रहे। जिम्मेदारों ने बार बार उठने वाली ऐसी शिकायतों में हॉस्पिटल की लापरवाही से इंकार नहीं किया है। वहीं जिम्मेदारों ने फीमेल हॉस्पिटल में पैदा होने वाले बच्चों के जेंडर आइडेंटिफिकेशन और उनकी पहचान में भी घालमेल होने के आरोप लगाए। वहीं बच्चों की पहचान के लिए ऑथराइज्ड तरीका न होने पर भी सवाल खड़े किए।