डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इकलौते पैथोलॉजिस्ट भी बुखार की चपेट में

BAREILLY:

डेंगू, चिकनगुनिया और वायरल फीवर से पीडि़त हजारों मरीजों का इलाज कर रहे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की पैथोलॉजी भी 'बीमार' पड़ गई है। हॉस्पिटल में इकलौते पैथोलॉजिस्ट डॉ। यूवी सिंह भी बुखार की चपेट में आ गए हैं। दो दिन से बीमार पैथोलॉजिस्ट ने अपने जांच के लिए सैंपल भी निकवाया। हॉस्पिटल के इकलौते पैथोलॉजिस्ट के बीमार पड़ने से पैथोलॉजी में रोजाना पहुंच रहे बुखार से पीडि़त सैकड़ों मरीजों के नमूनों की जांच भी प्रभावित होने की आशंका है। हालंाकि डॉ। यूवी सिंह बुखार के चलते बीमार पड़े होने के बावजूद पैथोलॉजी पहुंच रहे हैं।

बुखार से राहत नहीं

वहीं बरेली में सस्पेक्टेड डेंगू व फीवर की चपेट में आने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हॉस्पिटल में बुखार से पीडि़त मरीजों के लिए फीवर हेल्प डेस्क की सुविधा शुरू कराने के बावजूद हालात में कोई खास सुधार नहीं हो रहा। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के कंट्रोल में होने के दावे कर रहा। लेकिन दूसरी ओर चिकनगुनिया के केसेज में बढ़ोतरी होती जा रही है। डीजी हेल्थ के निर्देश के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की दीवारों में भी डेंगू से बचाव की जानकारी मरीजों के लिए दी गई है।

Posted By: Inextlive