- सेवा कैंप से शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट को भी जोड़ा जाएगा

- अभी तक चार डिस्ट्रिक्ट के एप्लीकेंट्स के लिए ही सुविधा

- पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने फॉरेन मिनिस्ट्री को भेजा प्रपोजल

BAREILLY:

अप्लीकेंट्स को पासपोर्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि पासपोर्ट सेवा कैंप के दौरान बहुत ज्यादा लोग अप्वाइंटमेंट नहीं ले रहे हैं। रोजाना ही कई अप्वाइंटमेंट खाली बच रहे हैं। ऐसे में कोई अप्लीकेंट्स पासपोर्ट के लिए अप्लाई करता है तो, उसे आसानी से अप्वाइंटमेंट मिल सकता है। अप्वॉइटमेंट खाली रह जाने के कारण पासपोर्ट अधिकारी चार डिस्ट्रिक्ट के अलावा बाकी बचे डिस्ट्रिक्ट के अप्लीकेंट्स को भी कैंप में शामिल करने की पहल शुरू कर दी है। इसके लिए फॉरेन मिनिस्ट्री को प्रपोजल बनाकर भेज भी दिया गया है।

अप्वॉइटमेंट रह जा रहे खाली

पासपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से दो दिसंबर से शुरू हुए पासपोर्ट सेवा कैंप की शुरुआत की गई है। कैंप का आयोजन क्ख् दिसम्बर तक होने है। बाकी दिनों की ही तरह थर्सडे को म्0 अप्वाइंटमेंट खाली पड़े रहे। थर्सडे के लिए सिर्फ 90 लोगों ने अप्वाइंटमेंट लिया था। जिनमें से दस आवेदन रिजेक्ट हो गए। 77 लोगों की प्रक्रिया पूरी

कर फॉर्म जमा कराया गया। कैंप में हर रोज क्भ्0 लोग भाग ले सकते है।

बाकी डिस्ट्रिक्ट को भी जोड़ने की कवायद

पासपोर्ट सेवा कैंप में अब तक बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रामपुर डिस्ट्रिक्ट को ही शामिल किया गया था। लेकिन हर रोज खाली रह जा रहे अप्वॉइटमेंट के चलते अधिकारियों ने बाकी डिस्ट्रिक्ट को भी कैंप में जोड़ने का फैसला किया है। पासपोर्ट अधिकारी राम सिंह ने बताया कि अप्वाइंटमेंट खाली रह जाने के कारण अब शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट को कैंप में शामिल करने की प्रकिया शुरू की गई है। प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजा गया है। मंडे तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive