रामगंगा के किनारे तैयार होगा ग्रीन बेल्ट
-जमीन पर कब्जा रोकने व कटान से होने वाले नुकसान से भी मिलेगा लाभ
-वन विभाग को 606 हेक्टेयर जमीन पर पेड़ लगाने का आदेश BAREILLY: रामगंगा के दोनों किनारों पर जल्द ही हरियाली दिखेगी। प्रशासन ने वन विभाग के सहयोग से रामगंगा के किनारों पर पेड़ लगाकर ग्रीन बेल्ट तैयार करने की प्लानिंग की है। इसके लिए नदी के किनारे म्0म्.फ्भ्0 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है। इस प्लानिंग का मकसद नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट तैयार करने के साथ-साथ नदी के कटान से होने वाले नुकसान और जमीन के अवैध कब्जे रोकने का है। तीन तहसीलों के ख्7 गांवों में लगेगें पेड़एडीएम ई अरुण कुमार ने बताया कि डीएम संजय कुमार के निर्देश पर तहसील सदर, आंवला और मीरगंज से सटे रामगंगा खादर में खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा। इसके तहत सदर तहसील में क्9 गांव, आंवला में म् गांव और मीरगंज में ख् गांव में खाली जमीन पड़ी है। इसका एरिया करीब म्0म् हेक्टेयर है। सदर तहसील के अंतर्गत कुछ एरिया शहर से भी सटा हुआ है। इसके अंतर्गत गुरजाही, नवदिया ठकुरान, रमपुरा इनायत, निवुउआ, गोठा, ऐंठपुर, फरीदापुर ठकुरान, सूजनपुर, जितौर, चौबारी, ढकिया, गुलनाझा उर्फ मांझा व अन्य हैं।
पेड़ों की सिक्योरिटी भी करेगा वन विभाग
एडीएम ने इस संबंध में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, बरेली को आदेश जारी कर दिया है। वन विभाग को जमीन के आधार पर पेड़ लगाने होंगे। जैसे जहां अधिक रेत है तो वहां रेत में टिकने वाले पेड़ लगाने होंगे। जमीन पर पेड़ लगने से कोई भी इस पर कब्जा नहीं कर सकेगा। वन विभाग को हर साल पेड़ लगाने के लिए बजट आता है। वन विभाग को इन पेड़ों की सिक्योरिटी भी करनी होगी जिससे कोई इन्हें काटकर ना ले जा सके।