डीएम को औचक निरीक्षण में चार डॉक्टर नदारद मिले
-सीएम के दौरे के चलते जगह-जगह हो रहा है निरीक्षण
-हॉस्पिटल के चार डॉक्टर मिले ओपीडी से गायब BAREILLY: सीएम के संभावित दौरे के चलते डीएम व अन्य प्रशासन अधिकारी जगह-जगह निरीक्षण कर रहे हैं। फ्राइडे को भी डीएम अभिषेक प्रकाश ने फरीदपुर के गांवों व कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भी औचक निरीक्षण किया, जहां ओपीडी के चार डॉक्टर गायब मिले। डीएम ने तीन डाक्टरों का स्पष्टीकरण मांगा है। क्या हॉस्पिटल में सब अच्छा हैडिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डीएम ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया। यहां पर सर्जन डॉ.अनिल गुप्ता, आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के डॉ। वीएस आर्या, फिजीशियन डॉ। अजय मोहन अग्रवाल और डॉ। एमएल शर्मा गायब मिले। डॉक्टरों के राउंड पर होने की बात कही गई। डीएम ने तीनों से स्पष्टीकरण लेने का आदेश दिया है। उसके बाद डीएम इमरजेंसी, पैथोलोजी, एक्सरे डिपार्टमेंट व महिला हॉस्पिटल में गए ,लेकिन यहां कोई कमी नहीं मिली।
रोजाना दो लोहिया गांवों का निरीक्षण डीएम के अलावा एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम व एसडीएम को अपने-अपने एरिया में डेली दो लोहिया गांवों का निरीक्षण करना है। एक गांव में सुबह और एक गांव में शाम को जाना है। इसके अलावा ऑफिस में भी क्0 बजे से क्ख् बजे तक बैठना है।