बीसीबी की फिजा खराब कर रहे हैं छात्रनेता
- कोई न कोई बहाना बनाकर कॉलेज में पैदा की जा रही टकराव की स्थिति
- फ्राइडे को भी कुछ अराजक छात्रनेताओं ने दूसरे छात्रनेता के साथ की हाथापाई BAREILLY: कुछ अराजक छात्रनेता बरेली कॉलेज की फिजा खराब करने में जुटे हुए हैं। कोई ना कोई बहाना बनाकर कॉलेज में टकराव की स्थिति पैदा की जा रही है। इनके खिलाफ पहले भी अराजकता फैलाने के लिए मुकदमा दर्ज हो चुका है, बावजूद वे बाज नहीं आ रहे हैं। फ्राइडे को ऐसे ही कुछ अराजक छात्रनेताओं ने एक दूसरे छात्रनेता के साथ हाथापाई। उस छात्रनेता की गलती बस इतनी थी कि वह काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स की हेल्प कर रहा था। उसने इस संबंध में कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर को रिटन में कंप्लेन करते हुए इसकी एक-एक प्रति डीएम और एसएसपी ऑफिस में भी दी है। काउंसलिंग से जाने के लिए धमकायाकॉलेज का छात्र अरविंद कुमार बीकॉम डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स को नई कट-ऑफ की इफॉर्मेशन दे रहा था। जो स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर पा रहे थे वह उनका फॉर्म भी फिल-अप करा रहा था। इसी दौरान आकाश कुमार, रवि गोला और एबीवीपी का छात्र सुमित सैनी आ गए। आकाश कुमार और रवि गोला भी पहले एबीवीपी में थे लेकिन उनकी अराजक गतिविधियों के चलते संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। वे तीनों अरविंद को धमकाने लगे। उसे काउंसलिंग स्थल से जाने के लिए कहने लगे। तीनों ने अरविंद के साथ हाथापाई की और काउंसलिंग स्थल पर दोबारा दिखाई दिए जाने पर देख लेने की धमकी भी दी।
चीफ प्रॉक्टर की भी नहीं सुनी उनकी धमकी से अरविंद काफी सहम गया। उसने चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा से इसकी रिटन में कंप्लेन की। अरविंद ने आरोप लगाया कि ये छात्रनेता अब कॉलेज के स्टूडेंट्स नहीं हैं और वे कॉलेज का माहौल खराब कर रहे हैं। यदि कैंपस में टकराव की स्थिति बनती है तो कॉलेज के ऊपर इसकी जिम्मेदारी होगी। अरविंद ने उन्हें कॉलेज से बाहर करने की मांग की है। इसकी एक-एक प्रति डीएम और एसएसपी ऑफिस में भी प्रेषित की है। चीफ प्रॉक्टर ने जब इस बाबत फोन से रवि गोला से बात की तो उसने उनकी बात को भी अनसुना कर दिया।