ठेकेदार व ग्रामीणों में चले लाठी डंडे, छह जख्मी
-रास्ते में अस्पताल निर्माण सामग्री डालने पर हुआ विवाद
-दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज, घायल अस्पताल में भर्ती FATEHGANJ : फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में प्रयुक्त हो रही सामग्री को ठेकेदार द्वारा आम रास्ते पर डाल देने पर ग्रामीण भड़क उठे। जब गांव के लोगों ने ठेकेदार से निर्माण सामग्री को रास्ते से हटाने को कहा तो ठेकेदार आग बबूला हो गया। दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली। रास्ते से नहीं हटा रहे थे सामानगांव खिरका जगतपुर में शासन की ओर से सीएचसी का निर्माण एक ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है, निर्माण में इस्तेमाल होने वाले ईट, रेता बजरफुट आदि सामग्री उसने आम रास्ते पर डाल दी, जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। जहां से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है, मगर रास्ते से निर्माण सामग्री को हटाया नहीं जा रहा है। सोमवार को गांव के मुकेश, राकेश आदि ने ठेकेदार तालिब से निर्माण सामग्री हटाने को कहा, जिस पर विवाद हो गया।