BAREILLY: आरयू के 10वें कॉनवोकेशन में 716 स्टूडेंट्स को उपाधि दी जाएगी. 20 नवम्बर को होने वाले कॉनवोकेशन में स्टेट के गवर्नर और यूनिवर्सिटी के चांसलर बीएल जोशी और चीफ गेस्ट योजना आयोग व राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के मेंबर डॉ. नरेंद्र जाधव इन स्टूडेंट्स को उपाधियां प्रदान करेंगे. कॉनवोकेशन की तैयारियों को लेकर वीसी प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल की अध्यक्षता में सभी कमेटीज की मीटिंग की गई. जिसमें मेडल लिस्ट उपाधियों की लिस्ट शेड्यूल समेत अन्य तैयारियों को फाइनल किया गया.


इनके गले में सजेंगे मेडल्सAdvanced Social Sciencesएमआरडीएम से  शुभांगी सिंह और एमए एआईएच से प्रभात कुमार दीक्षित, एमए एप्लाइड इकोनॉमिक्स से यशोदाApplied Sciencesएमएससी प्लांट साइंस से अर्चना, एमएससी एनीमल साइंस से मोनिका सिंह, एमएससी एप्लाइड कैमिस्ट्री से देवेन्द्र सिंह, एमएससी एप्लाइड मैथ से आकांक्षा खंडेलवाल, एमएससी एप्लाइड फिजिक्स से रामवीर सिंह, एमसीए से मोहसिन खान Law एलएलबी (पांच वर्षीय) से शिवानी जोशी, एलएलबी से रामवीर सिंह, एलएलबी से अनुज कुमार सिंह, एलएलएम से शशि तिवारी Commerceबीकॉम से गरिमा वाष्र्णेय, बीकॉम  ऑनर्स से स्वप्निल सिंघल, एमकॉम से इशा बरतरियाScience


बीसीए से दिशा अग्रवाल, बीएससी से सारा जमील, बीएससी बॉयोटेक से शिवांगी शर्मा, बीएससी गृह विज्ञान से अंशिका अग्रवाल, बीएससी माइक्रो बॉयोटेक से प्रतिभा श्रीवास्तव, बीएससी कम्प्यूटर साइंस से प्रशांत कुमार, एमएससी सैन्य अध्ययन से मुहम्मद अयूब, एमएससी स्टेटिक्स से प्रदीप कुमार, एमएससी मैथ से शिवानी अग्रवाल, एमएससी गृह विज्ञान से रफिया नाज, एमएससी गृह विज्ञान (मानव विकास) से श्रुति कौशिक, एमएससी पर्यावरण विज्ञान से समन, एमएससी फिजिक्स से अनामिका, एमएससी बॉटनी से रागिनी मिश्रा, एमएससी कैमिस्ट्री से स्वाति चौहान, एमएससी जुलॉजी से कल्पनाEducation and Allied Scienceएमए एप्लाइड इंग्लिश से पारुल सिंह राठी, एमएड एप्लाइड से पम्मी रानी, बीएड स्पेशलाइजेशन से आकांक्षा गंगवार, बीएड से अदिति जैन Management Studies

एमबीए सामान्य से मंजुला सक्सेना और एमबीए मार्केटिंग से अंशिका सक्सेना Engineering & Technologyबीटेक से  खुशबू सिंह   Managemnet बीबीए से अपूर्वा गोयलLib Sciences बीलिब से पल्लवीArts बीए से दीपाली अग्रवाल, एमए संस्कृत से विभूति, एमए दर्शनशास्त्र से नरपाल सिंह, एमए कला एवं चित्रकला से  पूजा हलधर, एमए मैथमेटिक्स से शालिनी भारद्वाज, एमए मनोविज्ञान से रश्मि गंगवार, एमए  संगीत से सुप्रीता भारद्वाज, एमए सैन्य अध्ययन से रमाकांत पाठक, एमए भूगोल से दिनेशदत्त शर्मा, एमए गृह विज्ञान से सना मिर्जा, एमए उर्दू से शगुफ्ता तबस्सुम, एमए अंग्रेजी से रेशू शर्मा, एमए समाजशास्त्र से रविकांत पांडेय, एमए राजनीतिक विज्ञान से प्रतिवाला, एमए हिंदी से पंकज कुमार, एमए इतिहास से नेहा चौधरी, एमए  अर्थशास्त्र से गीता बत्रा, एमए परसियन से गजाला बी395 students को मिलेगी PHD

कॉनवोकेशन के ऑकेजन पर सभी फैकल्टीज के सभी सब्जेक्ट्स के एक-एक टॉपर्स को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की जाएगी। इन स्टूडेंट्स को गवर्नर खुद मेडल और डिग्री प्रदान करेंगे। वहीं पीएचडी, डीलिट और डीएससी धारक समेत पीजी के 716 स्टूडेंट्स को भी इस ऑकेजन पर उपाधि प्रदान की जाएगी। ये सभी वे स्टूडेंट्स हैं जिन्हें आरयू की एक्जिक्यूटिव काउंसिल ने उपाधि देने का निर्णय लिया। जिसके 395 स्टूडेंट्स को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। जिसमें से सबसे ज्यादा 236 पीएचडी आट्र्स फैकल्टी की हैं। इसके अलावा पीजी के 315 स्टूडेंट्स को भी उपाधि प्रदान की जाएगी।19 को मिलेगा गाउनकॉनवोकेशन में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से 19 नवम्बर को गाउन प्रदान की जाएगी। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी टेलर्स के काउंटर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 540 रुपए का चार्ज जमा कराकर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं कैश काउंटर से 150 रुपए कॉनवोकेशन चार्ज जमा कराकर अपनी उपाधि भी प्राप्त कर सकते हैं। जो स्टूडेंट्स किसी कारणवश उस दिन गाउन और उपाधि प्राप्त नहीं कर सके वे कॉनवोकेशन के दिन सुबह 8 से 10 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।संडे को भी खुली रहेगी university
कॉनवोकेशन की तैयारियों को लेकर यूनिवर्सिटी संडे को भी ओपन रहेगी। हालांकि इस दिन न तो कोई एकेडमिक कार्य होगा और न ही विभागीय। केवल कॉनवोकेशन की तैयारियों को लेकर ही यूनिवर्सिटी ओपन रहेगी। टॉपर्स स्टूडेंट्स संडे और मंडे को डीएसडब्लू ऑफिस से कॉनवोकेशन में पार्टिसिपेट करने के लिए पास प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फोटो और आईडी कार्ड लाना जरूरी है। इसकेसाथ ही उनके पेरेंट्स भी इसी दिन पास प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बाकी स्टूडेंट्स को पासेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस से मिलेंगे।उपाधियों की डिटेल्स पीएचडी    395 डीलिट      4 डीएससी      2 पीजी       315

Posted By: Inextlive