डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर 2014-15 की वर्क प्लान अपलोड

आने वाले समय में कई और प्रोग्राम होंगे आयोजित

BAREILLY: पब्लिक को डिजास्टर से बचाने के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने भी आनलाइन का सहारा अपनाया है। डिपार्टमेंट का पेज बरेली डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट बरेली एनआईसी डॉट इन पर बनाया गया है। इस पेज में डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट की ख्0क्ब्-क्भ् का वर्क प्लान भी अपलोड किया गया है। आने वाले समय में एनडीआरएफ के साथ-साथ प्राइवेट डिजास्टर से जुड़ी एजेंसियां भी डिस्ट्रिक्ट में आकर डिजास्टर मैनेजमेंट की प्लानिंग को बेहतर बनायेंगी।

तहसील वाइज दी गई डिटेल

ख्0क्ब्-क्भ् की वर्क प्लानिंग में तहसीलवार बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप और बाढ़ कार्य योजना की पूरी डिटेल दी गई है। इसमें डीएम से लेकर सभी अधिकारियों के पद और नंबर दिए गए हैं। इसके अलावा कब-कब बाढ़ आयी। किस नदी और किस क्षेत्र में बाढ़ का ज्यादा खतरा रहता है इसकी भी रिपोर्ट दी हुई है। नदियों के दोनों और बसे सैकड़ों गांव हैं जिनमें बाढ़ का खतरा रहता है। डिजास्टर मैनेजमेंट के द्वारा अभी तक क्या कार्रवाई की गई इसकी भी डिटेल रिपोर्ट आनलाइन की गई है। इसके अलावा सूखा प्रबंधन कार्य योजना, परमाणु आपदा कार्य योजना और कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम से भी जुड़ी पूरी डिटेल रिपोर्ट में है।

प्राइवेट एजेंसीज डिपार्टमेंट की ली जाएगी हेल्प

डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा डिस्ट्रिक्ट में डिजास्टर से निपटने के लिए बड़े लेवल पर प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम के निर्देश पर जल्द ही एनडीआरएफ व प्राइवेट एजेंसियों के प्रतिनिधि बरेली में आकर वर्कशॉप आयोजित करेंगे। एजेंसियों के द्वारा डिजास्टर प्लान की समीक्षा भी की जाएगी। यही नहीं स्कूल-कालेज व फैक्ट्रियों में जाकर भी आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे।

डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान का पेज तैयार कर बरेली एनआईसी पर आनलाइन कर दिया गया है। जल्द ही एनडीआरएफ व प्राइवेट एजेंसियां बरेली में आकर प्लान की समीक्षा करेंगी। इसके अलावा कई प्रोग्राम भी आयोजित होंगे।

मनोज कुमार, एडीएम एफआर

Posted By: Inextlive