वेबसाइट को लेकर मीटिंग
BAREILLY: सभी स्कूल्स को ऑन लाइन किए जाने की तैयारियों के बीच फ्राइडे को डीआईओएस केपी सिंह ने प्रिंसिपल्स की मीटिंग ली। मनोहर भूषण इंटर कालेज में आयोजित इस मीटिंग में प्रिंसिपल्स और स्कूल्स रिप्रजेंटेटिव्स को डीआईओएस ने बताया कि वेबसाइट पर स्कूल डिटेल्स जरूरी है। इससे एजुकेशन के क्षेत्र में ट्रांसपिरेंसी आएगी। मौके पर कंप्यूटर टीचर ने सभी प्रिंसिपल्स को स्कूल की डिटेल्स डाऊनलोड करने की टेक्निक बताई। इस मौके पर डीआईओएस ने कहा कि प्रिंसिपल्स स्कूल से पास आऊट उन सारे स्टूडेंट्स की खोज करें जो इससाल या फिर पिछले वर्षो में पास हुए थे। ऐसे स्टूडेंट्स की अभिरूचि और उनके कैरियर से संबंधित जानकारियां डायरेक्टर को भेजी जाएगी। इसके लिए डीआईओएस ने 15 दिनों का टाइम दिया है।
चल सकती है स्कूलों की मनमानीडिफरेंट कोड के सहारे वेबसाइट schools.rmsa_up.in पर सभी एडेड, नॉन एडेड और गवर्नमेंट स्कूल्स की डिटेल्स डाऊनलोड करने की दिशा में यूपी बोर्ड डायरेक्टर की ओर से निर्देश जारी किए हैं। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ नियुक्ति, रिटायरमेंट एवं स्टूडेंट्स नंबर आदि का उल्लेख किया जाना है। यह पहल स्कूल्स की कार्यशैली पर नजर रखने के साथ-साथ शैक्षणिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से बोर्ड की ओर से की गई है। उच्चाधिकारियों की मंशा है कि सिटी एवं रूरल एरियाज में चल रहे स्कूल्स पर ऑफिस में बैठे-बैठे ही नजर रखा जाए। दूसरी ओर, देखा जाए तो अधिकारियों को वेबसाइट पर स्कूल्स से जुड़े वही डिटेल्स मिलेंगे जिसे स्कूल प्रिंसिपल्स की ओर से डाऊनलोड किया जाएगा। ऐसे में विभाग की पारदर्शिता की सोच पर एकबार फिर पानी फिरता नजर आ रहा है।