सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे डिजिटल वॉलंटियर्स
बरेली(ब्यूरो)। नूपुर शर्मा प्रकरण को लेकर बरेली में शांति व्यवस्था बनाने में डिजिटल वॉलंटियर भी पुलिस प्रशासन को अपना अपना योगदान देंगे। डिजिटल वॉलंटियर इंटरनेट मीडिया पर नजर रखेंगे। इसमें भडक़ाऊ व अन्य आपत्तिजनक पोस्ट व संदेश की निगरानी कर इसकी जानकारी पुलिस को देंगे, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस से जुड़े डिजिटल वॉलंटियर हर थाने में हैं। शहर के साथ ही देहात के थाना क्षेत्रों में तैनात डिजिटल वॉलंटियर को भी सक्रिय किया गया है। ताकि कोई भी गलत संदेश, अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट कर जिले का माहौल खराब न कर सके।
विभिन्न इंटरनेट प्लेटफार्म पर हैं सक्रिय
डिजिटल वॉलंटियर कई व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े होने के साथ ही विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी हैं। ऐसे में अगर कोई भ्रामक पोस्ट, अफवाह, भडक़ाऊ भाषण या आपत्तिजनक पोस्ट करता है या फिर धारा 144 का उल्लंघन करता है तो वह इसकी जानकारी होते ही पुलिस को सूचित करेंगे। इससे निगरानी में मदद मिलेगी। ये लोग पुलिस प्रशासन के ग्रुप में भ जुड़े हुए हैं। जिससे त्वरित सूचना भी यह दे सकेंगे। ऐसे में पुलिस को माहौल बिगाडऩे वालों की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी।
महिलाओं और बच्चों को समझाएंगे
डिजिटल वॉलंटियर महिलाओं और बच्चों को भी समझाने का काम करेंगे। ताकि वह 19 जून को होने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल न हों। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर भी निगरानी बनाए रखेंगे। जिससे जिले को माहौल खराब न हो सके।
आईजी ने ली बैठक
बुधवार को आईजी बरेली जोन रमित शर्मा ने पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में डिजिटल वॉलंटियर्स की बैठक ली। जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र से 20-20 वॉलंटियर्स ने भाग लिया। आईजी ने कहा सभी डिजिटल वॉलंटियर सोशल मीडिया पर नजर बनाएं रखें और अपने-अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया भ्रामक पोस्ट व भडक़ाऊ भाषण देने वालों की जानकारी संबंधित थाने में दें ताकि ऐसा करने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा सके। सज्जन की सेवा और दुष्टों को सजा
बुधवार को डिजिटल वॉलंटियर की बैठक लेने के बाद आईजी बरेली जोन रमित शर्मा ने मीडिया से कहा कि डिजिटल वॉलंटियर भी जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सहयोग करेंगे। कहा कि पुलिस सज्जन व्यक्ति का सम्मान और सेवा करती है। जबकि दुष्ट लोगों को सजा देती है। कहा कि कोइ्र कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाडऩे का प्रयास न करें।
फैक्ट एंड फिगर
200 से 250 डिजिटल वॉलंटियर प्रत्येक थाना क्षेत्र में तैनात
29 थाने हैं पूरे बरेली जनपद में
19 जून को अब आईएमसी प्रमुख ने प्रदर्शन करने का किया ऐलान
हर थाना क्षेत्र में तैनात डिजिटल वॉलंटियर को सक्रिय कर दिया है। ताकि वह अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया पर नजर बनाएं रखें। जिससे इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व भडक़ाऊ भाषण देने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
रमित शर्मा, आईजी बरेली जोन