पत्‍‌नी ने डीआईजी से की शिकायत

पति पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और जानलेवा हमले का आरोप

BAREILLY: दहेज लोभी पीएसी आठवीं वाहिनी के कांस्टेबल पर सस्पेंशन की तलवार लटक गई है। पत्‍‌नी की शिकायत के बाद डीआईजी आरकेएस राठौर ने सस्पेंशन का आदेश दिया है। डीआईजी आरकेएस राठौर के पास पीएसी डीआईजी का भी चार्ज है। इस मामले में कांस्टेबल पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और जानलेवा हमले की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

ख्0क्फ् में हुई थी शादी

तबस्सुम, बड़ी बिहार इज्जतनगर की रहने वाली है। उसकी ख्0क्फ् में शाहिद खां उर्फ जुगनू से शादी हुई थी। तबस्सुम का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद पति और ससुराल वालों ने दहेज की डिमांड के लिए प्रताडि़त करने लगा। उस पर जानलेवा हमला भी किया गया। पीडि़त ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी। प्रेजेंट में केस की जांच शीशगढ़ से चल रही है। इस मामले में पति को छोड़कर सभी आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। तबस्सुम ने अगस्त में एसएसपी आफिस से आरटीआई से भी जवाब मांगा जिसमें बताया गया कि उसका पति दोषी है।

बर्खास्तगी की मांग की

तब्बसुम का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में फ्07 की धारा हटा दी जबकि उसे गंभीर चोटें आयी थीं। यही नहीं अभी तक पति को सस्पेंड नहीं किया गया है। जबकि उस पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी चाहिए। पति आराम से डयूटी कर रहा है। उसे गिरफ्तार भी नहीं किया जा रहा है।

ख्--------------------भ्

दहेज के लिए तेजाब डालने की धमकी

बारादरी में एक महिला ने पति पर दहेज के लिए जानलेवा हमला करने और तेजाब से जलाने की एफआईआर दर्ज करायी है। महिला पर कुछ दिनों पहले पति ने कचहरी रोड पर जानलेवा हमला भी किया था। इसकी शिकायत भी कोतवाली थाना में की गई थी। महिला ने पति सचिन पर बाइक और 80 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की शिकायत डीआईजी से की थी।

Posted By: Inextlive