-कहीं लड़की के अपहरण का प्रयास तो कहीं मां के साथ छेड़छाड़

-मंडे को डीआईजी व एसएसपी ऑफिस में सामने आए केस

>

BAREILLY: आधी आबादी पर जुल्म ब दस्तूर जारी है। कभी किसी महिला का अपहरण कर उसे घर के बाहर फेंक दिया जाता है तो किसी महिला को जबरन जहर दे दिया जाता है। कहीं महिला से छेड़छाड़ की जाती है तो कहीं उसकी मासूम बच्ची पर भी हमला किया जाता है। एक तरफ आधी आबादी पर जुल्म हो रहा है, वहीं पुलिस ढिलाही बरत रही है। मंडे को भी ऐसे ही तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं। किसी ने डीआईजी तो किसी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।

'सर, मंगेतर की शादी रुकवा दीजिए'

केस 1-

शाहजहांपुर के जैतीपुर निवासी छात्रा बीसीबी में पढ़ती है। उसकी बदायूं के बिलसी निवासी रिश्तेदार से शादी तय हुई थी। छात्रा की 18 अप्रैल को गोद भराई की रस्म हुई थी। इसके बाद छात्रा अपने मंगेतर से मिलने लगी। मंगेतर ने झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। छात्रा का आरोप है कि अब युवक उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। 6 जून को दूसरी जगह शादी भी तय कर ली है। मंडे को छात्रा अपने पिता के साथ डीआईजी से शादी रुकवाने की अपील की। डीआईजी ने एसएसपी बदायूं को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश ि1दए हैं।

बेटी के अपहरण का प्रयास

केस 2-

कैंट के मिर्जापुर में घर में घुसकर लड़की व उसके भाई के साथ मारपीट की गई। यही नहीं लड़की के अपहरण का प्रयास भी किया गया। लड़की की मां का आरोप है कि 16 मई को उसके बच्चे घर पर थे। इसी दौरान रामकरन, सुखबीर व अन्य उसके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। पिटाई के बाद बेटी को उठाकर ले जाने लगे। शोर मचाने पर सभी भाग गए। मां का आरोप है कि आरोपी कच्ची शराब बनाने का काम करते हैं। इसी का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। महिला ने मंडे एसएसपी से मामले की शिकायत की।

मां से छेड़छाड़, बेटी पर हमला

केस 3-

विशारतगंज निवासी महिला का आरोप है कि संडे को सुबह वह अपनी तीन साल की बच्ची के साथ शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए धर्मपाल, बदन सिंह और रामवीर ने उसकी तीन साल की बेटी पर हमला बोल दिया। यही नहीं उसके भी कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ की। आरोपियों ने उसकी बेटी पर हंसिए से वार किए, जिससे उसकी बेटी का हाथ कट गया। कुछ दिन पहले भी आरोपियों ने उसके साथ आपिलजनक हरकत की थी। इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई न हो इसलिए दोबारा इस तरह की हरकत की। इसमें थाना के एक एसआई भी मिले हुए हैं। महिला ने मंडे को मामले की शिकायत एसएसपी से की।

Posted By: Inextlive