बदायूं रोड पर मुश्किल है सफर, गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे लोग
(बरेली ब्यूरो)। शहर में विकास कहां गुम हो जाता है। इसका जीता जागता सबूत है बदायंू रोड। हादसों को दावत देती यह रोड कभी हाइवे स्तर से विकसित नहीं हो पाई। यहां के करगैना क्षेत्र से गुजरना हर मुसाफिर के लिए खुद में एक चुनौती है। यहां के बाशिंदों के लिए इस रोड पर निकलना नर्क के समान है। इस सडक़ के गड्ढे बारिश में लोगों की जान की आफत बन जाते हैैं।
बजरी पडऩे के बाद से यहां पर कई फीट ऊंचे धूल के गुबार नजर आ रहे हैैं। यह सडक़ लोगों का दम घोंटती नजर आती है। लेकिन जिम्मेदार इस पर आंख मूंद कर बैठे हैैं। इन्हें पब्लिक से कोई सरोकार नहीं है वो चाहें जिए या मरे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
डबल हो गया है रोड पर बोझ
लालफाटक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलने की वजह से बदायूं के साथ कासगंज, एटा, आगरा समेत कई जगहों के लिए बड़ी संख्या में वाहन यहीं से होकर गुजर रहे हैैंैं। लेकिन चौरासी घंटा मंदिर से करगैना तक करीब ढाई किलोमीटर, इस हाइवे को पार करना मुसाफिरों के लिए बढ़ी
चुनौती है। कुछ दिनों पहले गड्ढो को भरने के लिए रोड पर बजरी डाल दी गई थी। लेकिïन अब इसी कारण दिनभर कई टू-व्हीलर वाले फिसलकर गिरते हुए नजर आ रहें हैैं। यह रोड एनएचएआइ आगरा यूनिट के पास है फिर भी लंबे समय से इसे ठीक कराने की सुध नहीं ली गई है। कई महीने से बीडीए इस हाईवे के कुछ हिस्से को चौड़ा कराने के साथ नाला बनवा रहा है। लेकिन इसका ठेका लेने वाली फर्म की मनमानी से ये काम काफी धीमा है। जिससे इसकी हालत दिन ब दिन और भी ज्यादा खराब हो रही है
गड्ढों को बजरी से पाट दिया
गड्ढों की वजह से यहां लंबा जाम लग जाता है। यहां पर पानी की टंकी के पास सडक़ के गड्ढों को कुछ समय पहले मिट्टïी से भरा गया था जो बारिश के समय दलदल में तब्दील हो गई। आगे गंगानगर के सामने गड्ढों में कई बार ऑटो और ई रिक्शा पलट चुके हैैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल एसबीआई ब्रांच से बीडीए कॉलोनी के बीच में है, यहां के गड्ढों में कई बढ़े हादसे हो चुके हैैं। इसके आगे बरेली विकास प्राधिकरण यानी बीडीए करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से चौपुला पुल से जुएं की पुलिया तक नाला और रोड का चौड़ीकरण करा रहा है। ठेकेदार की मनमानी नाला निर्माण के लिए रोड को खाईं की तरह खोद दिया गया है। उसकी मिट्टी के ढेर सडक़ के किनारे लगा दिए गए हैं।
बदायूं हाईवे पर जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। यहां चौरासी घंटा के पास, करगैना चौकी, सर्वोदयनगर, बीडीए कालोनी के पास सहित तमाम जगहों पर पुराने नाले पर कब्जा हो गया है। साथ सफाई न होने से उसमें बहाव बंद है। ऐसे में मामूली बारिश में ही रोड पर पानी भरने लगता है।
पब्लिक का है यह कहना
रोजाना यहां से गुजरता हूं, इन गड्ढों में कई बार गाड़ी फिसल जाती है। इस रोड की वजह से गाड़ी की समय से पहले सर्विस करानी पड़ रही है।
-अनुज इस रोड पर निकलने से पहले बहुत साïवधानी बरतनी पड़ती है। यहां पर कभी ऑटो तो कभी ट्रक पलटता है। गनीमत है कि कोई बढ़ा हादसा नहीं हुआ है।
- साहिल
वर्जन
बदायूं रोड का बड़ा भाग बीडीए ने एनएचएआइ से ले लिया है। इस मार्ग को छह लेन किया जाना है, जिसके लिए प्रस्ताव बना लिया गया है। चुनाव के चलते टेंडर नहीं हो पाए हैं, हालांकि जनहित के इस काम के लिए चुनाव आयोग से टेंडर करने की अनुमति मांगी है। फिलहाल मार्ग पर गड्ढे भरा दिए गए हैं।
जोङ्क्षगदर ङ्क्षसह, उपाध्यक्ष, बीडीए