नेशनल हाईवे पर टियूलिया पुल के पास हुआ हादसा. डिवाइडर पर पेड़ लगा रही थी एनएचआई की लेबर हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भर्ती

बरेली(ब्यूरो)। सेटर्डे नाइट से लेकर संडे तक अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। पहली दुर्घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में हुई। हाईवे स्थित डिवाइडर पर पौध लगा रही लेबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा युवक ट्रक के नीचे अ गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरा हादसा नगर में श्यामगंज पुल के पास हुआ। एक युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। तीसरी दुर्घटना शाही में हुई, जिसमें बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई।

ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रौंदा, चालक की मौत

नेशनल हाईवे पर टियूलिया पुल के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने एनएचएआई के ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस दौरान पास ही में डिवाइडर पर पेड़ लगा रही लेबर में शामिल एक युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य लेबरर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर टियूलिया पुल के पास शनिवार को एनएचआई की लेबर डिवाइडर पर पौधे लगा रही थी। इस दौरन बल्लिया निवासी चंद्रपाल ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे पौधों को साथी लेबरर्स को पकड़ा रहा था। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी राकेश कुमार ट्रैक्टर चला रहा था। शाम साढ़े चार बजे के करीब दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक राकेश ट्रक के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रॉली से पेड़ उठाकर लेकर को दे रहा चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपी चालक फरार
हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबूलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही ट्रक के नीचे दबा शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए।


युवक को डीसीएम ने मारी टक्कर, मौत
श्यामगंज पुल के पास शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे ड्यूटी से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर चौराहा के निर्मल रेजीडेंसी के पास निवासी 38 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र रामसनेही किसी निजी संस्थान में प्राइवेट जॉब करता था। उनके चचेरे भाई देवेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात साढ़े दस बजे हेमंत कुमार ड्यूटी से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान श्यामगंज पुल के पास तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने उसे रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे हेमंत की मौके ही मौत हो गई। हादसे के बाद एकत्र भीड़ ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंची और पहचान करवाने के बाद परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही पत्नी कुसुम व 10 वर्ष की मासूम बेटी को रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हादसे में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान तोड़ा दम
हादसे में घायल वृद्ध ने शनिवार की देर रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। शाही थाना क्षेत्र के गांव सुकली निवासी 60 वर्षीय हरद्वारीलाल को 17 अगस्त की शाम तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में हरद्वारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार की देर रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Posted By: Inextlive