धनतेरस पर ब्रह्मभौमादि योग से होगी धनवर्षा
- ब्रह्मभौमादि योग में राशियों पर बरसेगी कुबेर की कृपा
- चार चरणों में पड़ने वाले योग का तीसरा चरण फलदायी BAREILLY: आयुर्वेद के जनक धनवंतरी जी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर पड़ने वाले धनतेरस के मौके पर इस बार ब्रह्मभौमादि योग का संयोग पड़ रहा है। ट्यूजडे को पड़ने वाला यह योग एश्वर्यकारी योग है। चार चरणों में पड़ने से इसका प्रभाव सभी जातकों पर समान रूप से पड़ता है। इस खास दिन जातक यदि अपने राशिनुकूल खरीददारी करें तो यह अतिउत्तम प्रभाव डालता है। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार सूर्योदय के करीब तीन घंटे बाद शुरू होने वाला यह योग अगले क्ख् घंटे तक जातकों के लिए लाभप्रद रहेगा। इसमें तीसरे चरण में खरीददारी करना बरेलियंस के लिए काफी लाभप्रद रहेगा। लक्ष्मी की रहेगी विशेष कृपाधनतेरस के दिन आयुर्वेद के जनक धनवंतरी का प्राकट्य हुआ था इसलिए इस दिन को आयुर्वेद दिवस के नाम से भी पुकारते हैं। इस दिन चांदी के बर्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन चांदी में देवी लक्ष्मी का वास होता है। धनतेरस के दिन से पांच दिनों का 'पंचपर्व' दीपोत्सव शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार धनतेरस मंगलवार का दिन होने से यह अति श्रेष्ठकारी बन जाता है। इस दिन किसी भी राशि के जातकों को लक्ष्मी का पूजन लाल वस्त्र पहन कर करना चाहिए।
योग के चार चरण ज्योतिषाचार्य पं राजेंद्र त्रिपाठी के अनुसार उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के ब्रह्मयोग में गंड करण होने से ब्रह्मभौमादि योग का संयोग बनता है। लेकिन इस वर्ष यह संयोग मंगलवार को बन रहा है, जो कि जातकों के लिए विशेष फलदायी रहेगा। योग के चार चरणों में खरीददारी श्रेयस्कर होती है। प्रत्येक द्रव्य का असर जातकों पर पड़ता है। जातक चरणानुसार खरीददारी कर सकते हैं। प्रथम चरण - सामान्य - सुबह 9 से क्क् बजे द्वितीय चरण - शुभ - क्क् से ब् बजे तृतीय चरण - श्रेष्ठ - ब् से म् बजे चतुर्थ चरण - सम प्रभाव - म् से 9 बजे राशिनुकूल करें सामान की खरीददारी मेष - मोटर साइकिल, रेफ्रिजरेटर मिथुन - चांदी के बर्तन या चांदी के लक्ष्मी गणेश कर्क - सोने की ज्वेलरी, एलसीडी या बाइक सिंह - स्कूटी, बाइक एवं एलसीडी कन्या - डीवीडी प्लेयर, चांदी की सामग्री तुला - टीवी, एलसीडी, बाइक, कूलर, एसी वृश्चिक - चांदी के लक्ष्मी गणेश, कूलर, एसी धनु - बाइक, टीवी, एलसीडी मकर - चांदी के लक्ष्मी गणेश, रेफ्रिजरेटर, एलसीडी कुंभ - मोटर साइकिल, स्कूटी, एलसीडीमीन - केवल चांदी के बर्तन व लक्ष्मी गणेश
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में पड़ने वाला यह संयोग सभी जातकों के लिए श्रेयस्कर रहेगा। समय और राशिनुकूल खरीददारी करना बेहतर रहेगा। पं। राजेंद्र त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य सभी लोग योग के तीसरे चरण में खरीददारी करने जाएं, यह समय खरीददारी के लिए श्रेयस्कर रहेगा। पं। डॉ। संजय सिंह, ज्योतिषाचार्य