कोठी नहीं कोठरी में रहेंगे कांग्रेसी: कल्याण
BAREILLY: बरेली में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दिग्गजों की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मोदी के बाद भाजपा का वोट बैंक बढ़ाने को कल्याण सिंह ने भी मंडे को बरेली में कदम रखा। भाजपा के पुराने कद्दावर नेता रहे कल्याण सिंह ने मंडे को सबसे पहले आंवला और मीरगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दोपहर क्ख्.ब्भ् बजे आंवला पहुंचे कल्याण ने भाजपा कैंडीडेट धर्मेन्द्र कश्यप के लिए जनता से वोट करने की अपील की। वहीं एनडीए के सरकार बनाने और मोदी के पीएम बनने की हुंकार भरी। करीब ब्0 मिनट तक जनसभा को संबोधित करने के बाद कल्याण क्.फ्0 बजे मीरगंज को रवाना हो गए। यहां कल्याण ने विरोधी पार्टियों खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कल्याण ने यूपीए के शासन में हुए करप्शन पर कहा कि चुनाव के बाद कोठी में रहने वाले कांग्रेसी नेता कोठरियों में रहेंगे। कल्याण सिंह ने कांग्रेस और इमाम बुखारी पर निशाना साधते हुए मुस्लिम कम्यूनिटी को भी चेताया। कल्याण ने मुस्लिम कम्यूनिटी को किसी के कहने पर सिर्फ वोट बैंक न बनने बल्कि अपनी समझ से वोट देने की बात कही।
बीजेपी के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के सीनियर लीडर कल्याण सिंह का हेलीकॉप्टर भी देरी से लैंड किया। कल्याण सिंह को मंडे को बरेली के आंवला और मीरगंज में जनसभाएं करनी थी। उन्हें आंवला में सुबह क्क् बजे पहुंचना था, लेकिन वे सभा स्थल पर करीब क्ख्: ब्0 मिनट पर पहुंचे। बीजेपी ने इसके लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल पर लेंडिंग की परमीशन ना देने का आरोप लगाया है। देरी की वजह से सभा में पहुंचे लोगों को काफी देर तक धूप में इंतजार करना पड़ा। इसी तरह से क् अप्रैल को मोदी की रैली में भी हेलीकॉप्टर लेंडिंग को लेकर इस तरह की शिकायतें सामने आई थीं। पहले मोदी का हेलीकॉप्टर दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया था। उसके बाद बरेली में भी रैली समाप्त होने के भ्0 मिनट की देरी हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।