सुभाषनगर में एक युवक की बेहद खराब कंडीशन में लाश मिली

चचेरे भाई पर जताया हत्या का शक

BAREILLY: सिटी में फ्राइडे को खेत में मिली डेडबॉडी से हड़कंप मच गया। सुभाषनगर के करैली एरिया में बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक बॉल गेंहू के खेत में चली गई। एक बच्चा बॉल उठाने गया तो वह फील्ड में पड़ी डेडबॉडी देखकर घबरा गया। उसने शोर मचाया तो गांव के लोग पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की पहचान करैली निवासी राजिब के रूप में की है। राजिब भ् मार्च से लापता था। राजिब के भाई ने चचेरे भाई पर हत्या का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भ् मार्च से था लापता

राजिब करैली सुभाषनगर में रहता है। राजिब के पिता का नाम नन्हें बख्श है। उसकी क्क् महीने पहले ही शादी हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। वह हरियाणा में जरी का काम करता है। एक महीने से वह छुट्टी पर घर आया था। राजिब के भाई जावेद ने बताया कि राजिब भ् मार्च को घर से घूमने के लिए निकला था लेकिन तब से वह वापस नहीं आया। जावेद का आरोप है कि ब् मार्च को राजिब का चचेरे भाई शफीक से जुआ खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था। उस वक्त शाकिर ने उसे धमकी दी थी।

जूतों से हुई पहचान

फ्राइडे को राजिब की डेडबॉडी बेहद खराब हालत में मिली। उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। जावेद ने जूतों व कपड़ों से उसकी पहचान की। जावेद का आरोप है कि चचेरे भाई और उसके साथी कई दिनों से लाखों रुपए की डिमांड कर राजिब को घर वापस आने को कह रहे थे। यही नहीं जावेद का कहना है कि जिस जगह पर लाश मिली है वहां पर पहले भी राजिब को तलाशा गया था। उसे आशंका है कि हत्या के बाद डेडबॉडी बाद में डाली गई है। इस मामले में सीओ ख् हेमंत कुटियाल का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी तक हत्या के असली कारणों का पता नहीं चल सका है।

Posted By: Inextlive