- समाज कल्याण में बाबुओं के संरक्षण में पल रहें दलाल

- लाभार्थियों को पेंशन दिलाने के नाम हो रही दलाली

BAREILLY: विकास भवन का समाज कल्याण विभाग में भी इन दिनों दलाली का काम धड़ल्ले से चल रहा है। विभाग के अधिकारी की नाक के ठीक नीचे दलाल अपने काम को अंजाम दे रहा है। बावजूद सख्त कार्रवाई करने के अधिकारी सिर्फ दलाल को भगाते हैं। लेकिन बाबुओं के संरक्षण में पल रहा दलाल कुछ दिनों बाद फिर वापस आ जाता है। सूत्रों के मुताबिक विपिन नाम का शख्स पिछले करीब दो वर्षो से दलाली कर रहा है। इतने दिनों से विभाग में मौजूद होने की वजह से विपिन खुद को अधिकारी का अर्दली बताने लगा है। आइए बताते हैं कि कौन बनते हैं शिकार और कैसे

दूर दराज के ग्रामीण आसान शिकार

दलाल केवल वेशभूषा देखकर ही जरुरतमंदों की अनिवार्यता को भांप जाता है। क्योंकि समाज कल्याण विभाग में मौजूद होने की वजह से कौन कितनी बार विभाग का चक्कर लगा चुका है। यह उसे पता होता है। वहीं, बाबुओं के साथ बैठने की वजह से उसे संबंधित टारगेट का पूरा डाटा हासिल हो जाता है। उसे केवल टारगेट के काम पर डॉक्युमेंट और सर्टिफिकेट पर ओके की मुहर लगानी होती है। ऐसे में वह लोग जो बुजुर्ग अथवा महिलाएं इसके आसान शिकार में से हैं।

फाइलों में उलझा रहता है दलाल

समाज कल्याण विभाग के ऑफिस में बाबुओं के हेल्पर के रूप में यह दलाल काम करता है। ताकि उनपर शक न हो। वहीं बाबुओं के साथ काम करते हुए दिखाई देने के बाद लाभार्थी भी उसे विभाग का ही आदमी समझने की भूल कर बैठते हैं। ऐसे में दलाल का काम और भी आसान हो जाता है। जब आई नेक्स्ट की टीम ने दलाल से नंबर और नाम पूछने का प्रयास किया तो वह मुकर गया। उसका कहना था कि जब कोई काम हो तो यहीं पर आ जाना। बता दें कि दलाल अन्य पेंशन योजना की बजाय पारिवारिक लाभ योजना के जरिए ज्यादा कमाई कर लेता है।

समाजवादी पेंशन लेने के लिए कई बार चक्कर लगा चुकी हूं। लोग बता रहे हैं कि दलाल की मदद से पेंशन मिलने में आसानी होगी।

मलिका, हाउसवाइफ

पेंशन के लिए क्0 बार से ज्यादा चक्कर लगा चुकी हूं। लेकिन अधिकारी सुनते ही नहीं। ऐसे में कुछ रुपए लेकर काम कराने के लिए एक लड़का कह रहा था।

श्यामा देवी, हाउसवाइफ

विभाग में दलालों की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई थी। दो दलालों को पकड़ा गया था। यदि फिर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी

Posted By: Inextlive