भोले की भक्ति में डूबे बमलहरी
BAREILLY: हाथों में फूलों की टोकरी, मन में श्रद्धा, होठों पर हर-हर महादेव के जयकारों के साथ सोमवार को नाथ नगरी के शिवालय पट खुले। सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर शहर में करीब क्ख् हजार कांवडि़यों ने शिवालयों में मत्था टेका। जलाभिषेक करने को कांवडि़यों ने मंदिर परिसर में ही रात गुजारी और भोर में पट खुलने के साथ ही शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक चला। कांवडि़यों और दर्शनाभिलाषियों की मदद के लिए मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन व अन्य समितियां मौजूद रहीं। कछला, हरिद्वार, इलाहाबाद, बनारस, हरिद्वार व अन्य शहरों से गंगाजल लेकर आने वाले कांवडि़यों ने नाथ नगरी के सभी शिवालयों की परिक्रमा कर जलाभिषेक किया। कांवडि़यों और लोगों को रास्ता देने के लिए प्रशासन की ओर से पीलीभीत बाईपास, बीसलपुर रोड पर वनवे कर दिया गया। इस वजह से कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं देर रात नाथ नगरी महाआरती समिति ने त्रिवटीनाथ में महाआरती और शिवसेना ने वनखंडीनाथ मंदिर में ख्भ्क् दीपदान किए।