-50 परसेंट मा‌र्क्स वाले भी कर सकेंगे आवेदन

-45 परसेंट मा‌र्क्स की थी बाध्यता

BAREILLY: डिविजनल इंप्रूवमेंट के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को आरयू ने बड़ी राहत प्रदान की है। आरयू ने यूजी के स्टूडेंट्स के लिए अप्लाई करने की बाध्यता में बदलाव किया है। 45 परसेंट मा‌र्क्स वाली बाध्यता को बदलकर 50 परसेंट कर दिया है। आरयू में डिविजनल इंप्रूवमेंट के लिए फॉर्म भराए जा रहे हैं। 10 सितम्बर फॉर्म मिलने की लास्ट डेट है। यूनिवर्सिटी के कैश काउंटर से स्टूडेंट्स 825 रुपए में फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। भरे गए फॉर्म को महाविद्यालय में जमा करने की लास्ट डेट 12 सितम्बर है। जबकि कॉलेजेज द्वारा यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 15 सितम्बर है।

बदलाव की कर रहे थे मांग

डिविजनल इंप्रूवमेंट के लिए 1992 और उसके बाद के यूजी व पीजी कर चुके स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। पहले आरयू ने यूजी स्टूडेंट्स के लिए 45 प्रतिशत की बाध्यता रखी थी। जबकि पीजी स्टूडेंट्स के लिए 55 प्रतिशत मा‌र्क्स की बाध्यता है। इससे कम मा‌र्क्स वाले स्टूडेंट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। यूजी के स्टूडेंट्स बाध्यता को बदलने की मांग कर रहे थे। रजिस्ट्रार एसएल मौर्य ने यूजी में 50 परसेंट मा‌र्क्स व इससे कम मा‌र्क्स पाने वालों को भी डिविजनल में अप्लाई करने का परमीशन दे दिया है। इंप्रूवमेंट किसी एक कोर्स के सब्जेक्ट में ही दिया जा सकता है। इसके अलावा स्टूडेंट को एमफिल, नेट व पीएचडी क्लियर होना अनिवार्य है।

Posted By: Inextlive