एसआरएमएस रिद्धिमा में हुआ देवी माहात्म्य खंड दो का मंचन
दी शानदार प्रस्तुति
असुरों के राजा निशुंभ को जब इसका का पता चलाता है तो वह क्रोधित हो जाता है और वह अपने वीर सेनापतियों चंड और मुंड को युद्ध के लिए भेजता है। असुर मां पर आक्रमण करते हैं। असुरों की चेष्टा देख मां अंबिका क्रोध से महाविकराल मां चामुंडा रूप धारण कर चंड और मुंड का वध करती हैं। भरतनाट््यम गुरु अंबाली प्रहराज और कथक गुरु रियाश्री चटर्जी और देवज्योति नस्कर ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। इनकी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति, आशा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, बरेली कालेज ङ्क्षप्रसिपल डा। अनुराग मोहन भटनागर, सुभाष मेहरा, डा। एसबी गुप्ता, डा। प्रभाकर गुप्ता, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।