शहर हो रहा स्मार्ट, जल्द धरातल पर नजर आएंगे 27 प्रोजेक्ट
- स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स में आई तेजी, 4 प्रोजेक्ट्स हो चुके हैं पूर्ण
- 16 नये प्रोजेक्ट्स के टेंडर भी हुए जारी बरेली : होली का आनंद के बाद नगर निगम की ओर से बरेलियंस को स्मार्ट प्रोजेक्ट्स की सौगात दी जाएगी। जी हां इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर ली है। वर्तमान में स्मार्ट सिटी के तहत 4 प्रोजेक्ट्स धरातल पर नजर भी आ रहे हैं वहीं अन्य नये प्रोजेक्ट्स भी अगले माह के पहले सप्ताह से धरातल पर दिखने नजर आ जाएंगे। 27 नये प्रोजेक्ट्स का वर्क होगा शुरू नगर निगम अफसरों के अनुसार 4 प्रोजेक्ट्स जिसमें ओपन जिम, हाईमास्ट लाइटें, फैंसी लाइट और पार्को का सौंदर्यीकरण का कार्य करीब 90 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं 27 नये प्रोजेक्ट्स के तहत निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बन गई है।यह कार्य जल्द आएंगे धरातल पर नजर
- बरेली हॉट का निर्माण जिसमें ओडीओपी को बढ़ावा दिया जाएगा - इनडोर स्टेडियम में कई खेलों का आयोजन हो सकेगा - संजय कम्युनिटी तालाब और अक्षर विहार तालाब में पिकनिक स्पॉट का कार्य - राजकीय इंटर कॉलेज की जमीन पर इनक्यूबेशन सेंटर और ऑडिटोरियम का निर्माण- कैटल पार्क व राइफल क्लब का निर्माण
- सुभाष नगर पुलिया पर ओवरब्रिज का निर्माण - सीबीगंज के नंदौसी गांव में सोलर पार्क का निर्माण -गांधी उद्यान में शेष सौंदर्यीकरण कार्य स्मार्ट सिटी में अब तक की स्थिति प्रोजेक्ट की स्थिति - प्रोजेक्ट की संख्या - बजट कार्य पूर्ण - 4 - 3.23 चल रहे कार्य - 27 - 601.81 टेंडर हुए - 15 - 162.03 टेंडर प्रक्रिया में - 12 - 257 पीपीपी मोड पर - 2 - 10 रैंकिंग सुधारने का चैलेंज बरेली की स्मार्ट सिटी रैंकिंग सुधारना इस बार नगर निगम के लिए चैलेंज होगा। क्योंकि रैंकिंग में बरेलियंस के फीडबैक के भी नंबर मिलेंगे। ऐसे में अगर नगर निगम को बरेलियंस से अच्छा फीडबैक पाना है तो इसके लिए उसे शहर में काफी काम करना होगा। मौजूदा स्थिति की बात करें तो शहर में अभी कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई-कई दिनों तक कूड़ा नहीं उठता है। इससे नगर निगम की रैंकिंग खराब हो सकती है।शहर में स्मार्ट सिटी के तहत करीब छह सौ करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। करीब चार प्रोजेक्ट पूर्ण भी हो चुके हैं। अन्य प्रोजेक्ट्स का कार्य भी शुरू करा दिया गया है। करीब एक हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा चुकी है। कई प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। जल्द शहर स्मार्ट दिखाई देगा।
अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त