जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने के बाद डाली गई रोड धंसी स्मार्ट सिटी और जल निगम के बीच पत्राचार में फंसी समस्या


(बरेली ब्यूरो)। जल निगम द्वारा सीवर लाइन के लिए खोदी गई सडक़ें बरेलियंस के लिए सिरदर्द बन गई हैं। समस्या जल निगम औैर बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बीच पत्राचार में फंस कर रह गई है। दोनों की ढिलाई का परिणाम यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक भूपेश कुमार सिंह की ओर से निगम को ही पत्र भेजा गया है। वहीं निगम के अधिकारी इसका ठीकरा बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सिर पर फोडऩे में लगे हैं।

लोगों को हो रही मुश्किल
स्मार्ट सिटी के बीच क्षतिग्रस्त रोड को ठीक कराने को लेकर पत्राचार का सिलसिला जारी है। इनके पत्राचार से जल निगम द्वारा पैदा की गई मुसीबत दूर नहीं हो रही है। जल निगम की तरफ से शहर के मुख्य रास्तों पर सीवर लाइन बिछाने के बाद रोड डाली गई थी। रोड के धंसने और मैनहोल को रोड लेवल करने को लेकर लंबे समय से दोनों के बीच पत्राचार जारी है। लेकिन, अभी तक समाधान नहीं हो पाया है।

सुस्त कार्यशैली से जनता परेशान
शहर के मुख्य रास्तों पर सीवर बिछाने का कार्य करीब दो साल से चल रहा है। शहर में करीब साढ़े बारह किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है। पब्लिक को योजना के तहत कनेक्शन दिए जाने हैैं। लेकिन, जल निगम की सुस्त कार्यशैली की वजह से लोगों को अभी भी गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है।

65 करोड़ से हो रहा कार्य
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की सडक़ों के चौड़ीकरण व अन्य कार्यों को 65 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इनमें वे रोड्स भी शामिल हैैं, जिन्हें जल निगम ने ट्रंक सीवर लाइन के लिए खोद दिया था।

यह था मामला
शहर में जल निगम द्वारा पटेल चौराहा से चौैपुला चौराहा तक व चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक, गांधी उद्यान से बियाबानी कोठी तक, बियाबानी कोठी से खुर्रम गौटिया तक, खुर्रम गौटिया से लखनऊ राज्यमार्ग तक सीवर लाइन के निर्माण के साथ मरम्मत का भी कार्य कराया गया है। इसमें जल निगम द्वारा मरम्मत कराया गया रोड जगह-जगह धंसने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही सीवरलाइन पर मैनहोल लगाए गए थे, वे रोड लेवल से ऊपर हैं। इसके कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

कराएं मरम्मत
इन सभी समस्याओं को लेकर स्मार्ट सिटी की तरफ से जल निगम को लेटर लिखा गया है। लेटर के माध्यम से स्मार्ट सिटी ने तत्काल मौजूदा क्षतिग्रस्त रोड को ठीक करने व साथ ही मैनहोल को रोड के लेवल में कराया जाने की बात लिखी हैैं।

हो रहे हादसे
जल निगम की गलती की वजह से बरेलियंस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में बेतरतीब ढंग से डाली गई सीवर लाइन और रोड लेवल से काफी नीचे धंसे हुए मैनहोल हादसे का कारण बन रहे हैं, राहगीर कई बार इन मैनहोल की वजह से चोटिल हो चुके हैैं। उसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

चुप्पी साधे जल निगम
जल निगम द्वारा मुख्य मार्गो पर बेतरतीब ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के बाद उसके ऊपर खानापूर्ति करते हुए रोड डाल दी गई। इससे मैनहोल राहगीरों के लिए सुविधा की जगह दुविधा बन गए है। लंबे समय से लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन, रोड सही कराने को लेकर मामला स्मार्ट सिटी और जल निगम के बीच फंसकर रह गया है, जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

वर्जन
हमने इसको लेकर स्मार्ट सिटी का काम देख रही कंपनी को पत्र भेजा है। उनसे कहा है कि सडक़ों की मरम्मत की जाए। अब उनके द्वारा ही समस्या का समााधान किया जाएगा।
आरके यादव, जीएम, जलकल निगम

Posted By: Inextlive