- किसी भी बैंक के कैश डिपॉजिट मशीन से जमा हो सकेंगे नगदी

- कैश डिपॉजिट मशीन को एनएफएस से जोड़ने की कवायद शुरू

>BAREILLY:

कैश जमा करने को लेकर अब बैंक के कस्टमर को ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी होगी। सब कुछ योजनाओं के मुताबिक हुआ तो कस्टमर को जल्द ही किसी भी बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन से अपने खातों में नकदी जमा करने की सुविधा मिलेगी। आरबीआई ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। अब आप घर के नजदीक किसी भी बैंक्स के कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से कैश जमा कर सकते हैं।

एनएफएस से जोड़ने की कवायद

बरेली में फिलहाल पीएनबी, एसबीआई, इलाहाबाद, बीओबी, आईडीबीआई सहित विभिन्न बैंकों में कैश डिपॉजिट मशीन लगी हुई है। आने वाले समय में इन कैश डिपॉजिट मशीन को एटीएम की तरह एक दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा। बैंक अधिकारियों ने बताया कि जहां भी कैश मशीनें लगी हैं। उन्हें नेशनल फाइनेंशियल स्विच (एनएफएस) से जोड़ने की योजना है। बता दें कि एटीएम पहले ही एनएफएस का हिस्सा है। अब नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन नगदी मशीन को एनएफएस से जोड़ने का काम करेगी।

मिलेगी राहत

अभी तक इस तरह की व्यवस्था नहीं होने से कस्टमर को काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती है। अपने बैंक के ब्रांच में जाना लोगों की मजबूरी होती है, लेकिन इस सर्विस के शुरू होते है तमाम परेशानियों से कस्टमर को छुटकारा मिलेगा। कस्टमर किसी भी नजदीकी बैंक में कैश डिपॉजिट कर सकेंगे।

कैश डिपॉजिट मशीन को एक-दूसरे से जोड़ने की कवायद हो रही है। आने वाले दिनों में कस्टमर किसी भी बैंक के कैश डिपॉजिट कर सकेंगे।

विनय कुमार सिंह, मैनेजर, आईडीबीआई बैंक

Posted By: Inextlive