शहर के मढ़ीनाथ निवासी 40 वर्षीय अविनाश शर्मा को एक सप्ताह पहले तेज फीवर आया. उन्होने पास के ही एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया लेकिन तबियत बिगड़ी चली गई. हालत ज्यादा नाजुक होने पर परिजनों ने उन्हें तीन दिन पहले भोजीपुरा स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया जहां एलाइजा जांच में अविनाश डेंगू से ग्रसित पाए गए.

बरेली (ब्यूरो) i जिले में डेंगू मरीजों का काल बन गया है। लगातार मरीज इसकी चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं। वहीं लगातार मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में फ्राइडे को विश्व हिंदू परिषद के मंडल उपाध्यक्ष ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनका इलाज भोजीपुरा स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।


शहर के मढ़ीनाथ निवासी 40 वर्षीय अविनाश शर्मा को एक सप्ताह पहले तेज फीवर आया। उन्होने पास के ही एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया, लेकिन तबियत बिगड़ी चली गई। हालत ज्यादा नाजुक होने पर परिजनों ने उन्हें तीन दिन पहले भोजीपुरा स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया जहां एलाइजा जांच में अविनाश डेंगू से ग्रसित पाए गए। गुरुवार देर रात उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। निजी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने डिपार्टमेंट को पत्र भेजकर मरीज की मौत की सूचना दे दी है।

विहिप में थे मंडल उपाध्यक्ष
विहिप के विभाग संगठन मंत्री रमाशंकर कौशिक के अनुसार अविनाश शर्मा लंबे समय से विश्व हिंदू परिषद में शामिल थे। वर्तमान में वह मंडल उपाध्यक्ष का पदभार संभाल रहे थे। परिषद की ओर से आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रम में उनकी अहम भूमिका होती थी।

अब तक इतने मरीजों की हो चुकी है मौत
जनवरी से हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जिले में डेंगू और मलेरिया की जांचे की जा रही हैं, ऐसे में अगस्त माह तक जिले में किसी भी डेंगू ग्रसित मरीज की जिले में मौत नहीं हुई थी। लेकिन सितंबर से मरीजों मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है। अब तक जिले में 12 डेंगू ग्रसित मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं।

इतने नये मरीज मिले
हेल्थ अफसरों के अनुसार जिले में डेली 100 से अधिक डेंगू की जांचे की जा रही हैं। फ्राईडे को की गईं 120 जांच में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक कुल 538 मरीज डेंगू से ग्रसित मिल चुके हैं।

जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। फ्राइडे को एक मरीज की मौत भी हुई है। हालांकि जिन इलाकों में डेंगू मरीज मिल रहे वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ

Posted By: Inextlive