डेंगू के सापेक्ष मलेरिया के केसेस काफी कम एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि


बरेली (ब्यूरो)। जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह से जहां डेंगू के मरीजों की जांचों के सापेक्ष कम संख्या में ही मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही थी लेकिन ट्यूजडे को डेंगू से ग्रसित सात नये मरीज मिले हैं वहीं मलेरिया से ग्रसित मरीजों का ग्राफ लगातार गिर रहा है।

577 पहुंची मरीजों की संख्या
जिले में जनवरी से डेंगू की रोकथाम के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से व्यापक रुप से अभियान चलाया जा रहा है जिन एरिया में डेंगू मरीज मिल रहे हैं वहां डीबीसी की टीमें निरोधात्मक कार्रवाई कर रही हैं इसी क्रम में ट्यूजडे को जिले भर में 138 मरीजों की एलाइजा जांच की गई जिसमें सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। हेल्थ डिपार्टमेंट से मिले डाटा के अनुसार देहात क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप अधिक है। शहरी क्षेत्र में अब तक 371 मरीज मिले हैं वहीं देहात में 206 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं वर्ष 2018 में डेंगू मलेरिया के केसेस में जिला प्रदेश में अव्वल था लेकिन वर्तमान में जांचों के सापेक्ष मलेरिया के मरीजों का आंकड़ा कम है। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ। देशराज सिंह ने दी।

Posted By: Inextlive