- ट्यूजडे देर रात भारी संख्या में पुलिस-फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया विलयधाम

ट्यूजडे देर रात भारी संख्या में पुलिस-फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया विलयधाम

BAREILLY: BAREILLY: बड़ा बाईपास के निमार्ण की खातिर प्रशासन ने पुलिस ने आखिरकार विलयधाम को ध्वस्त कर दिया। विलयधाम से जुड़े लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन भारी फोर्स के सामने उनकी एक न चली। विलयधाम को ध्वस्त करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। कई घंटे पहले से ही पीलीभीत रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया। विलयधाम गिरने से कई लोगों की भावनाएं भी आहत हुई। जब विलयधाम को गिराया जा रहा था तो लास्ट में शेषनाग पर जेसीबी भी गिर गई, लेकिन ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि कोई प्रदर्शन न कर सके।

ड्यूटी पहले से फिक्स

सिटी में ट्रैफिक प्रॉब्लम को दूर करने के लिए ख्00ख् मे बड़ा बाईपास बनाने का प्रोजेक्ट पास हुआ था, लेकिन इसके निमार्ण में विलयधाम दिक्कत कर रहा था। बड़ा बाईपास के रास्ते में आ रहे विलयधाम को गिराने के लिए काफी लंबे समय से एनएचएआई और डिस्ट्रिक्ट प्रशासन प्रयास कर रहा था। पर विलयधाम धर्मार्थ संस्था इसे रोकने के लिए कफी प्रयास कर रहे थे। मामला कोर्ट में भी गया, लेकिन वहां से भी संस्था को कोई राहत नहीं मिली थी। इस पर पुलिस-प्रशासन ने मिलकर विलयधाम को गिराने की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली। एसएसपी ने भारी संख्या में फोर्स का इंतजाम कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी फिक्स कर दी और डीएम ने पांच मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी। ट्यूजडे को बारादरी में मीटिंग हुई और फिर रात में पुलिस-प्रशासन की टीमें जेसीबी के साथ पहुंची और विलयधाम को ध्वस्त कर दिया।

रात दो बजे से ट्रैफिक बंद

जब संस्था के लोगों ने विलयधाम गिराने के बारे में पता चला तो उन्होंने विलयधाम में पूजा पाठ स्टार्ट कर दिया और पीलीभीत रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया। फिर पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ रात में दो बजे से ट्रैफिक बंद करा दिया, जिससे न ज्यादा भीड़ हो और न ही कोई विरोध कर सके। यही नहीं पुलिस ने विलयधाम के साथ-साथ आसपास के गांव व एरिया को भी प्लानिंग के तहत कवर कर लिया था, जिससे कोई भी प्रॉब्लम न हो। फिर पुलिस ने विलयधाम खाली करने के लिए कहा। कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो उन्हें समझाकर या फिर जबरन वहां से हटा दिया गया। फिर क्या अधिकारियों के आदेश पर क्0 जेसीबी गरजनें लगी और दो घंटे में विलयधाम गिरा दिया गया। सुबह नौ बजे तक मलवा भी हटा दिया गया। जब सारा काम समाप्त हो गया तो फिर ट्रैफिक ओपन किया गया। जब विलयधाम गिराने की कार्रवाई हो रही थी उस वक्त एडीएम ई अरुण कुमार, एडीएम सिटी आरपी सिंह, एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, एसपी ट्रैफिक ब्रजेश श्रीवास्तव और एनएचएआई के पीडी एमके अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

आस्था भी हुई आहत

विलयधाम गिराने से बड़ा बाईपास का निमार्ण जल्द पूरा होगा और इससे काफी लोगों को लाभ मिलेगा, लेकिन दूसरी ओर इससे जुड़े लोगों की भावनाएं भी काफी आहत हुई हैं, जिन लोगों ने विलयधाम को बनाया था और यहां-सुबह शाम पूजा करते थे। उनकी आंखों के सामने ही इसे गिरा दिया गया। उनके विरोध की आवाजें पुलिस फोर्स की मौजूदगी और जेसीबी की आवाज में दब गई। शेषनाग के हिस्से के जेसीबी पर गिरने को भी लोगों ने भगवान का गुस्सा बताया ।

फैक्ट

-जनवरी ख्000 में विलय ज्ञान धर्मार्थ संस्था का रजिस्ट्रेशन हुआ और जमीन खरीदी गई।

-ख्00फ् में विलयधाम बनने के बाद इसमें पूजा-पाठ स्टार्ट हुआ।

-ख्0क्क् में एडीएम कोर्ट ने सत्संग भवन को गिराने का आदेश दिया तो इसी साल हाईकोर्ट ने संस्था की इसे न गिराने की अपील ठुकरा दी।

- फ्0.ख् किमी लंबे और क्म् करोड़ के बड़ा बाईपास का प्रोजेक्ट ख्00ख् में मंजूर हुआ था।

-यह बाईपास फ्फ् गांवों से निकलेगा, जिसमें क्8भ्भ् किसानों की जमीनें ली गई हैं।

-यह परसाखेड़ा से शुरू होकर रजऊ परसपुर के पास समाप्त होगा और दोनों और एनएच ख्ब् को जोड़ेगा

-विलयधाम गिराने के लिए करीब 700 पुलिसकर्मियों को लगाया गया

-इसमें फ् डीएसपी, क्क् सीओ व भ् एसडीएम भी रात भर तैनात रहे

बड़ा बाईपास के निमार्ण में बाधा बन रहे विलयधाम को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस-प्रशासन ने काफी सहयोग दिया। अभी कुछ दिक्कते हैं जिन्हें दूर कर जल्द ही इसे पूरा कर वाहनों के लिए ओपन कर दिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से बड़ा बाईपास की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई।

-एमके अग्रवाल, पीडी एनएचएआई

Posted By: Inextlive