सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड
बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन आते ही मार्केट में कस्टमर्स की भीड़ बढऩे लगी है। हर कोई अपने जरूरत का आइटम खरीद रहा है, तो कोई बुक करा रहा है। मार्केट में रौनक को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे खुशियों वाली दीवाली आ गई है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम मंडे को शहर के फोर व्हीलर वाहनों के शोरूम पहुंची। जहां पर कस्टमर्स काफी उत्साह के साथ कारों के फीचर्स जानकर अपनी कार की बुकिंग करा रहे थे तो कोई तुरंत खरीद रहा था। वहीं शोरूम ओनर्स का कहना था कई कस्टमर्स कार धनतेरस और दीपावली के लिए बुक करा रहे हैं।
ईवी की भी डिमांड
इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में आने के बाद अब शोरूम आने वाले अधिकांश कस्टमर्स ईवी मॉडल जरूर देखना चाहते हैं। हालांकि कुछ शोरूम पर ही अभी ईवी मॉडल उपलब्ध हैं तो कई के ईवी मॉडल अभी शहर के शोरूम में नहीं पहुंच पाए हैं वह दीपावली बाद आने की उम्मीद जता रहे हैं। कई कस्टमर्स ईवी की बुकिंग कर रहे हैं तो कई सीएनजी वाहन खरीद रहे हैं। शोरूम ओनर्स की मानें तो डीजल पेट्रोल की अपेक्षा अब कस्टमर्स सीएनजी वाहनों को प्राथमिकता में रख रहे हैं जबकि ईवी मॉडल की भी डिमांड कर रहे हैं।
ऑफर्स की भरमार
शोरूम ओनर्स की तरफ से अलग-अलग कारों पर मॉडल के हिसाब से डिस्काउंट और गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं। वहीं कस्टमर्स को भी कारों पर ऑफर्स और गिफ्ट खूब लुभा रहे हैं। शोरूम ओनर्स की मानें तो कार की खरीदारी पर 10 हजार से 50 हजार तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह कस्टमर्स के लिए काफी फायदा लेने का भी मौका है।
कार खरीदने के लिए शोरूम आने वाले कई कस्टमर्स फाइनेंस की सुविधा चाहते हैं। ऐसे सभी कस्टमर्स को पेपर वर्क पूरा करने पर तुरंत फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इससे कस्टमर्स को काफी राहत मिल पा रही है। क्योंकि कस्टमर्स को फाइनेंस के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। वर्जन
सीएनजी की बड़ी गाडिय़ों की डिमांड अधिक है, सभी गाडिय़ां कस्टमर्स के लिए शोरूम पर उपलब्ध है। कस्टमर्स के लिए डिस्काउंट के साथ जो भी ऑफर्स है मुहैया कराए जा रहे हैं।
वरदान अग्रवाल, सीईओ, कविशा मोटर्स
सीएनजी की सभी वैरियंट के वाहन शोरूम पर उपलब्ध हैं, पेट्रोल के साथ सीएनजी वाहन की खास डिमांड है। शोरूम पर कस्टमर्स के लिए कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।
अजय अग्रवाल, एमडी, कोरल मोटर्स
मारूति की कारों की खास डिमांड कस्टमर्स के बीच है। शोरूम पर सभी वैरियंट कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। सीएनजी कारों की खास डिमांड है।
अमित अग्रवाल, एमडी, इटरनिटी मोटर्स
सीएनजी वैरियंट की खास डिमांड है, हुंडई में एसयूवी और औरा की खास डिमांड है। इसके साथ एमजी हेक्टर एसयूवी की भी मार्केट में खास डिमांड है। सीएनजी की कुछ कारों पर वेटिंग चल रही है।
सचिन भसीन, एमडी, सचिन हुंडई
शोरूम पर कस्टमर्स की डिमांड की अनुसार कारें उपलब्ध हैं। कंपनी की तरफ से जो ऑफर्स आ रहे वह सभी कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं।
अनमोल अग्रवाल, डायरेक्टर, किआ एंड रैनो 150-शोरूम हैं शहर में कार के
02-हजार से अधिक कार की हो चुकी एडवांस बुकिंग