चंदंौसी में चढ़े आधा दर्जन डकैतों ने जनरल कोच में डकैती की कोशिश की

मुसाफिरों की चीख पुकार पर चेन पुलिंग कर रामगंगा के पास भाग खड़े हुए

BAREILLY:

रेलवे से सफर करना मुसाफिरों के लिए दिनों दिन अनसेफ साबित हो रहा। थर्सडे को दिल्ली से बरेली आ रही दिल्ली पैसेंजर में आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डालने की कोशिश की। दिन चढ़ते ही ट्रेन के एक जनरल कोच में डकैतों के घुसने पर मुसाफिरों में कोहराम मच गया। मुसाफिरों ने डकैतों का विरोध करने के साथ ही मदद के लिए चीख पुकार मचा दी। इससे घबराए डकैत चेन पुलिंग कर रामगंगा स्टेशन के नजदीक ट्रेन रोक कर फरार हो गए।

जीआरपी ने नहीं दर्ज की एफआईआर

डकैत सुबह करीब सवा नौ बजे चंदौसी स्टेशन से ट्रेन के जनरल कोच में चढ़े। बदमाशों ने बिहारीपुर ढाल निवासी अंशुल रस्तोगी का सामान लूटने की कोशिश की। इस पर अन्य मुसाफिरों ने भी शोर कर दिया। सुबह क्0 बजे जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही पीडि़त ने जीआरपी को घटना की जानकारी देकर एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन जीआरपी ने एफआईआर ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। ऐसे में पीडि़त ने कंट्रोल रूम को अपनी लिखित कंप्लेन दी।

Posted By: Inextlive