टोल प्लाजा के टैक्स के चलते परिवहन निगम को बढ़ा रहा किराया

-अगले दो दिन में लागू हो जाएगा किराया

BAREILLY:

बरेली से दिल्ली व जयपुर का सफर महंगा होने जा रहा है। लाल फाटक पर टोल टैक्स के बढ़े लोड को परिवहन निगम पैसेंजर्स से वसूल करेगा। लिहाजा, किराया में तीन से चार रुपए का इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है, जो अगले एक-दो दिन में लागू हो जाएगा।

भ्0 रुपए बढ़ा टैक्स

लाल फाटक पर अभी परिवहन निगम को प्रति बस क्00 रुपए टोल टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अप्रैल से टोल टैक्स क्भ्0 रुपए देना पड़ रहा है। लिहाजा, एक बस पर अप-डाउन सौ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है।

ब्क्0 रुपए होगा जयपुर का किराया

टोल टैक्स के चलते परिवहन निगम जयपुर जाने वाले पैसेंजर्स से लगभग ब्07 रुपए की जगह ब्क्0 रुपए किराया वसूल करेगा। जबकि, दिल्ली रूट पर पैसेंजर्स को ख्भ्फ् से ख्भ्ब् रुपए किराया देना पड़ सकता है। नॉवेल्टी बस स्टेशन के इंचार्ज एसके कंचन ने बताया कि, नई दरें अगले दो दिन में लागू कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive