दिल्ली में फर्जी तरीके से बेचे गए 1000 से अधिक पंखे बरेली में व्यापारी के पास मिले

संडे को केस की जांच के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस ने बरामद किया माल

>

BAREILLY: दिल्ली के पंखे बरेली में गर्मी में लोगों को राहत देने वाले थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने बरेली में माल पकड़कर व्यापारियों के लिए गर्मी बढ़ा दी। व्यापारी दौड़े-दौड़े कोतवाली पहुंचे और अपने बचाव की दलील देने लगे। व्यापारियों के प्रतिनिधि और नेता भी पहुंचे और सब कुछ मैनेज करने में लग गए।

क्9 लाख का है फर्जीवाड़ा

दिल्ली के नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में प्रीत विहार निवासी बिजनेसमैन दिनेश गुप्ता ने ख्0 फरवरी ख्0क्भ् को एफआईआर दर्ज करायी है। दिनेश गुप्ता का आरोप है कि उनकी कंपनी के सेल्स मैनेजर राकेश मट्टू ने करीब क्9 लाख के पंखे फर्जी तरीके से बेच दिए हैं। दिनेश गुप्ता की जे-ख्म् ईस्ट गोकलपुर दिल्ली में उजाला पंप एंड संस के नाम से फैक्ट्री है। इन पंखों को अलग-अलग डेट में उत्तमनगर दिल्ली के पांडे ट्रांसपोर्टर के जरिए सप्लाई किया गया।

व्यापारी के पास हैं पक्की रसीद

केस के आईओ एसएआई इला खान ने जब राकेश मट्टू से पूछताछ की तो उसने बताया कि माल उसने बरेली में बेचा है। एएसआई इला खान, मालिक ध्रुव गुप्ता के साथ संडे बरेली पहुंचे और कोतवाली पुलिस से हेल्प ली। उसके बाद क्00ख् पंखों का माल पकड़ लिया। यह माल बरेली में संजीव चंदानी ने खरीदे थे। संजीव चंदानी का कहना है कि उन्होंने माल खरीदा है और इसके उनके पास पक्की रसीद भी हैं। फर्जीवाड़ा राकेश ने किया इसलिए कार्रवाई उसके खिलाफ ही होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

व्यापारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। माल बरेली से मिला है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इला खां एएसआई, दिल्ली पुलिस

Posted By: Inextlive