- शहर में चल रहे रूरल एरिया के ऑटो

- परमिट बंद होने के बाद भी जारी हुए नए परमिट

BAREILLY : आरटीओ और ऑटो शोरूम की कारगुजारी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। इन दोनों की मिली भगत से रूरल एरिया के कई चालकों को सीएनजी ऑटो का परमिट जारी कर दिया गया है। अब इन्हीं परमिट की आड़ में रूरल एरिया के ऑटो चालक शहर में सेंध लगाए हुए हैं, जबकि शहर में सीएनजी ऑटो परमिट पर रोक लगा हुआ है। रूरल एरिया के ऑटो शहर में आने के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर शहर के ऑटो चालकों का कहना है कि जब रूरल एरिया के ऑटो शहर में फर्राटे भर रहे हैं तो उनके परमिट शहर में कवंर्ट किए जाए।

शहर में चल रहे रूरल एरिया के ऑटो

आरटीओ विभाग में दर्ज आंकड़ों की बात करें तो ब्,000 ऑटो चालकों को शहर के परमिट जारी किए गए है, लेकिन सच्चाई इससे इतर है। क्म्ख्0 ऑटो ऐसे भी हैं जो रूरल के परमिट पर शहर में फर्राटे भर रहे हैं। इस बात का कई बार विरोध हो चुका है। उधर आरटीओ विभाग खुद गलती कर इन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। ऑटो चालकों का आरोप है कि जब रूरल एरिया में कोई सीएनजी पंप नहीं है तो विभाग ने सीएनजी का परमिट कैसे जारी कर दिया गया।

कमिश्नर से करेंगे शिकायत

इस बात को लेकर ऑटो संघ ने कमिश्नर को ज्ञापन भी दे चुका है। ऑटो संघ का कहना है कि वे कमिश्नर अजय कुमार को ज्ञापन देकर अपनी बात रखेंगे। आरटीओ पर ऑटो चालकों ने यह भी आरोप लगाए है कि मई ख्0क्फ् से नए परमिट पर रोक है। इसके बाद सीएनजी के परमिट कैसे जारी हो गए। ऑटो चालकों से पैसे ऐठने के चक्कर में ऑटो कंपनी ने भी देहात परमिट को ख्-फ् महीने में शहर में कंवर्ट करा देंगे। इस नाम पर ऑटो कंपनी ने चालकों से अच्छा-खासा पैसा भी वसूल चुकी है।

नए परमिट पर रोक होने के बाद भी शहर के परमिट कैसे जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में हम लोगों ने ऑफिसर्स से शिकायत की है। आरटीओ वाले कह रहे हैं कि हरे रंग के ऑटो को पीला रंग में करो। एक दो दिन में कमिश्नर से मिला जाएगा।

गुरुदर्शन सिंह, सेक्रेट्री, ऑटो चालक कल्याण सोसाइटी

Posted By: Inextlive